Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी का INDI. ALLIANCE पर हमला, कहा- “इनमें औरंगजेब की आत्मा घुस चुकी है”

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खिलाफ कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस चुकी है और वे जजिया करेंगे। उन्होंने इंडिया गठबंधन को राम विरोधी घोषित किया।

कांग्रेस राजनीति में गुमराह करती है- सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चार चरणों (Lok Sabha Election 2024) के बाद, देश में मोदी जी की लहर सुनामी बन चुकी है और इंडिया गठबंधन की हवा निकल चुकी है। उन्होंने इनकी नकारात्मक राजनीति को जनता ने खारिज किया है और कहा कि खरगे जी को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए।

यूपी में तो वैसे भी कांग्रेस का सफाया हो चुका है और बीजेपी नेता ने कहा कि भारत का जागरूक मतदाता 2014 में पिंड छुड़ा चुका है, जिससे कांग्रेस कभी भी देश में सत्ता में नहीं आ सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीति में गुमराह करती है और बाबा साहब अम्बेडकर का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया है।

 

 

सीएम ने दावा किया कि उन्होंने बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम हटा दिया था और उन्होंने कांशीराम के नाम पर बने कॉलेज का नाम बदल दिया था। उनके मुताबिक, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भारत को जाति के आधार पर विभाजित करने का इतिहास बनाया है।

‘बांटो और राज करो’ कांग्रेस की नीति- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने उदाहरण दिया कि कांग्रेस की नीति है ‘बांटो और राज करो’, जिससे वे देश की आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे ने भगवान राम और शिव को लड़ाने का प्रयास किया था, जिससे उनकी मानसिकता को क्षुद्र बताया गया है। उनका कहना है कि ये नया भारत है, जिसमें पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सम्मान, सुरक्षा और सुशासन के नए माहौल में है।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, सीएम योगी के निधन का झूठा स्टेटस लगाना युवक को पड़ा भारी

उन्होंने इसे नकारा कि कई लोगों को यह बदलाव पसंद नहीं है, क्योंकि इससे हर गरीब के जीवन में बिना भेदभाव के परिवर्तन होने वाला है। कभी-कभी ये लोग पाकिस्तान की वकालत करते हैं और संविधान में छेड़छाड़ करते हैं, जो किसी और ने नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि देश के जागरूक मतदाता ने इंडिया गठबंधन को खारिज कर दिया है और आने वाले चरणों में भी जनता उन्हें खारिज करेगी।

Exit mobile version