Lok Sabha Election 2024: बंगाल की 42 सीटों में 40 सीटें जीतेगी TMC? रखा BJP से बड़ा लक्ष्य, बनाई ये रणनीति

अगली साल 2024 के लोकसभा चुनाव होने हैं लेकिन सियासी पारा अभी से गरम है। बीजेपी और विपक्षी दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में 22 सीटें हासिल करने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अब बंगाल में कुल 42 सीटों में से 40 सीटें जीतने का लक्ष्य रख दिया है..

अगली साल 2024 के लोकसभा चुनाव होने हैं लेकिन सियासी पारा अभी से गरम है। बीजेपी और विपक्षी दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में 22 सीटें हासिल करने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अब बंगाल में कुल 42 सीटों में से 40 सीटें जीतने का लक्ष्य रख दिया है।

इसमें खास बात ये है कि TMC ने बीजेपी से ज्यादा सीटें हाथियानें का लक्ष्य रखा है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के लिए 2024 में होने वाले चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 में से 35 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था। अगर बीजेपी ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया तो राज्य से ममता खत्म हो जाएगा

वहीं अभिषेक बनर्जी ने बताया कि टीएमसी 2024 में 40 सीटें हासिल करने के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ रही है। अभिषेक बनर्जी का कहना है कि अगर हम अभी से इसपर काम करना शुरू कर दें और बड़े पैमाने पर लोगों के बीच पहुंचे तो हम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसदों ने राम मंदिर बनाने और लोगों को धर्म के नाम पर बांटने के अलावा कुछ नहीं किया।

 

Exit mobile version