Lok Sabha Election 2024 : ‘इन परिवारवादी नेताओं से आप…?’ अखिलेश की रैली पर योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

मैनपुरी में अखिलेश की रैला के समय अभद्र नारेबाज़ी और महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ अपमान पर योगी ने दिया विपक्ष को लेकर तीखा बयान

Cm Yogi, Akhilesh Yadav, Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 : देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के मध्य गजब की अफरा-तफरी देखने को मिल रही है। ये चुनाव 7 चरणों में होना है जिसके लिए 2 चरणों का मतदान किया जा चुका है और अब तीसरे चरण के लिए मतदान की तैयारी की जा रही है इसी को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी फुल फॉर्म में नज़र रही हैं तो ऐसे में अन्य विपक्षी दल भी पूरी तरह से ज़ोर आज़माइश करने में लगे हुए हैं।

और इसी बीच अखिलेश यादव भी मैनपुरी में अपनी रैली करने पहुंचे थे। तभी उनके कुछ समर्थक महाराणा प्रताप की मूर्ति पर ही चढ़ गए। इस पर यूपी के सीएम योगी गरज उठे और फिर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हे कहा कि, आखिर इन परिवारवादी पार्टियों से क्या उममीद की जा सकती है? इसके आगे योगी ने अपने बयान में कहा कि, ये केवल अपने परिवार तक सीमित हैं। चाहे कांग्रेस हो, नेश्नल कॉन्फ्रेंस हो और या फिर सामाजवादी पार्टी इन सभी का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है।

विपक्षी दलों पर भड़कते हुए सीएम योगी ने कही ये बात –

मैनपुरी में अखिलेश की रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि “कुछ दिन पहले एक माफिया की हत्या के बाद उसके मरने की खबर पर संवेदना व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता ही जाते हैं लेकिन जब राम जन्मभूमि का आंदोलन चल रहा था तब राम भक्तों के साथ इनका व्यवहार कैसा था? इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कल रष्ट्रनायक महाराणआ प्रताप की मूर्ति के साथ जिस तरह अपमानजनक और अवमाममापूर्ण व्यवहार समाजवादी पार्टी के नेताओं का था वहा पूरी तरह से निंदनीय है।”

महाराणा प्रताप की मूर्ति पर ही चढ़ गए थे समर्थक

यूपी के मैनपुरी में अखिलेश की रैली के समय कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उन पर गरज उठे। दरअसल हुआ ये कि, बीते दिन यानी शनिवार को ही सपा मुखिया अखिलेश यादव का मैनपुरी में एक रोड शो था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के समर्थकों के साथ कई लोगों का हुजूम इस रैली में शामिल था।

ये भी पढ़ें : महाराणा प्रताप की मूर्ति को अखिलेश-डिंपल के रोड शो के बाद बदसलूकी? अबतक मिली जानकारी

और तभी अचानक लोगों ने बीच रैली में अभद्र रूप से नारेबाज़ी करनी शुरु कर दी और महाराणा प्रताप की मूर्ति पर ही चढ़ गए। देखते ही देखते वहीं का वातावरण काफी हिंसक हो गया था जिसके खिलाफ पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली है। और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version