जल्द पिता बनने जा रहे हैं Loki फेम ‘टॉम हिडलस्टन’

नई दिल्ली: हॉलीवुड एक्टर और मार्वल एवेंजर्स फ्रेंचाइजी के लोकी (Loki) यानी टॉम हिडलस्टन (Tom Hiddleston) जल्द पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी जावे एश्टन (Zawe Ashton) प्रेग्नेंट हैं। हालांकि इस बात की कपल ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन दोनों के ‘मिस्टर मैलकम लिस्ट’ के रेड कार्पेट के प्रीमियर पर इस गुड न्यूज का खुलासा हुआ।

जावे एश्टन ने रेड कार्पेट पर ऑफ द-शोल्डर फ्लोर लैंथ गाउन में बेबी बंप को शो ऑफ करते हुए एक शानदार वॉक किया। 37 साल की जावे एश्टन ने रेड कार्पेट पर बड़ी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। टॉम हिडलस्टन और एश्टन दोनों एक दूसरे को 3 साल से डेट कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि, दोनों साल 2019 में फिल्म ‘बेट्रायल’ (Betrayal) के सेट पर मिले थे, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया।

टॉम और जावे ने इसी साल जून के महीने में सगाई की है। कपल की सगाई की चर्चा तब शुरु हुई थी, जब साल 2022 के बाफ्टा (Bafta) अवॉर्ड में एक्ट्रेस के हाथों में हीरे की अंगूठी नज़र आई थी। इसके बाद जून के महीने में टॉम हिडलस्टन ने एक इंटरव्यू में अपनी सगाई के बारे में बताया था। बता दें कि टॉम की तरह ही जावे एश्टन भी एक्ट्रेस हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो टॉम के साथ जावे एश्टन भी मार्वल का हिस्सा बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस अगले साल रिलीज होने वाली द मार्वल्स (The Marvels) में नजर आएंगी।

Exit mobile version