Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha 2024) को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है. अपनी तैयारी को प्रदर्शन करते हुए अखिलेश यादव ने आज यानी की सोमवार को अपने 11 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.
समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुनाव की तरफ अपना अगला कदम बढ़ा दिया है. सपा द्वारा जारी की गई नई सूची में मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप आंवला से नीरज मौर्य, हरदोई से ऊषा वर्मा के नाम की घोषणा कर दी है.
गाजीपुर से माफिया मुख्तार अंसारी के भाई को टिकट
समाजवादी पार्टी (सपा) ने जारी की नई सूची में आंवला से नीरज मौर्य, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, हरदोई से ऊषा वर्मा, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, के नाम का एलान कर दिया है.
मिश्रिख के लोकसभा सीट (Loksabha 2024) से समाजवादी पार्टी ने रामपाल राजवंशी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल,मोहनलालगंज से आरके चौधरी को टिकट मिला है. इसके अलावा पार्टी ने चंदौली से वीरेंद्र वर्मा, बहराइच से रमेश गौतम और गोंडा से श्रेया वर्मा पर पार्टी ने अपना दांव खेला है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने गाजीपुर के लोकसभा सीट पर माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दे दिया है.
पार्टी के अधिकारिक एक्स पर साझा किया पोस्ट
https://twitter.com/samajwadiparty/status/1759518047725895973
पहली सूची में थे 16 उम्मीवार
समाजवादी पार्टी (सपा) की पहली लोकसभा 2024 उम्मीदवारों की सूची 30 जनवरी को जारी की गई थी. जिसमें 16 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट में से 27 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिए थे.
https://twitter.com/samajwadiparty/status/1752292925717839892?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1752292925717839892%7Ctwgr%5E620d2ad0e58cb40102a9f01b368e09b88860ac4c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Futtar-pradesh%2Fstory%2Flok-sabha-election-2024-samajwadi-party-sp-second-candidate-list-ntc-1882710-2024-02-19










