काउंटिंग से पहले चुनाव आयोग से मिला INDI Alliance, ECI से की ये मांग

a-delegation-of-indi-alliance-leaders-met-a-bench-of-the-election-commission-of-india-eci-on-sunday-ahead-of-counting

INDI Alliance Meeting With ECI: लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण की मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। अब चार जून को वोटों की काउंटिंग होनी है। वहीं, काउंटिंग से पहले INDI गठबंधन के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को भारत के निर्वाचन आयोग की पीठ से मुलाकात की। जिसमें गठबंधन के नेताओं ने पोस्टल बैलेट से मतगणना करने का मुद्दा उठाया। साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़ों और परिणाम में आए अंतर पर सवाल उठाए।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि “इस लोकसभा चुनाव में हम तीसरी बार चुनाव आयोग (ECI) के पास पहुंचे हैं। हमारे दो महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। हमारा पहला मुद्दा (INDI Alliance Meeting)है, पोस्टल बैलेट की गिनती करना और पोस्टल बैलेट के नतीजे सबसे पहले घोषित करने का बहुत महत्वपूर्ण है। चुनाव आयोग का एक प्रावधान है जिसके अंतर्गत कहा गया है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाएगी।” बता दें कि पोस्टल बैलेट जोकि एक जानी-मानी प्रक्रिया है। पोस्टल बैलेट नतीजों में काफी निर्णायक साबित होते हैं।

कांग्रेस नेता सिंघवी ने कहा कि “हमारी शिकायत यह है कि चुनाव आयोग ने 2019 की गाइडलाइन के इस नियम को निरस्त कर दिया। इसका परिणाम यह है कि EVM की पूरी गणना हो जाए उसके बाद आखिरी तक भी पोस्टल बैलेट की गिनती गिनती और परिणाम पहले घोषित करने की आवश्यकता नहीं है। यह मुख्य शिकायत है और हम कड़ी कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।”

‘कई बार एग्जिट पोल के विपरीत आए आंकड़े’

वहीं एग्जिट पोल पर मनु सिंघवी ने कहा कि 2023 के चुनाव जो आंकड़े एग्जिट पोल में आए थे लेकिन उसके परिणाम विपरित आए. पश्चिम बंगाल में भी जो आंकड़े दिए गए थे वो एग्जिट पोल से नहीं मिले थें। हमने जमीनी तौर पर सर्वे किया है। इसके मुताबिक हमने इस बार हमने 295 सीटों का आंकड़ा दिया है।

बता दें कि कल शनिवार को नई दिल्ली में INDI गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने मतगणना के दिन की रणनीति को लेकर बैठक की थी। हालांकि, इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने हिस्सा नहीं लिया था।

Exit mobile version