BJP Star Campaigners : भाजपा ने यूपी के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, लिस्ट में 2 मुस्लिम नेता भी शामिल

BJP Star Campaigners: BJP released the list of its star campaigners for UP, 2 Muslim leaders also included in the list.

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल फुका जा चुका है। राजनैतिक पार्टियां भी तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों ( BJP Star Campaigners) की सूची जारी कर दी है। पार्टी के इस लिस्ट में 40 स्‍टार प्रचारकों का नाम हैं। इस लिस्‍ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्‍यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी समेत राज्य के कई मंत्रियों का नाम भी शामिल है।

पार्टी ने इन्हें बनाया अपना स्टार प्रचारक

यूपी में लोकसभा के मद्देनजर बीजेपी ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार (BJP Star Campaigners) करते नजर आएंगे। इसके साथ साथ पार्टी ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जैसे पार्टी के दिग्गज नेताओं को भी इसकी जिम्मेदारी सौंपी हैं।

BJP Star Campaigners लिस्ट में 12 मंत्री शामिल

बीजेपी के स्टार प्रचारकों (BJP Star Campaigners) में प्रदेश के 12 मंत्रियों के नाम शामिल हैं। लिस्ट में स्वतंत्रदेव सिंह, धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, नरेंद्र कश्यप, असीम अरुण, कपिल देव अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण चौधरी, सुनील शर्मा, बेबी रानी मौर्य, सोमेंद्र तोमर, जसवंत सैनी और दानिश आजाद अंसारी का नाम स्टार प्रचारक के रुप में शामिल है। वहीं इसके साथ साथ पार्टी ने केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास रिजवी और यूपी के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण राज्‍य मंत्री दानिश आजाद जैसे दो मुस्लिम नेताओं को भी अपना स्‍टार प्रचारक बनाया है।

ये हैं पार्टी के स्टार प्रचारक 

Exit mobile version