Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होना है। इसलिए आज शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) काशी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों को लेकर वह काशी (Kashi Rally) में ही रहेंगे और तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री के दो दिनों के कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीसरी बार वाराणसी (Varanasi Lok Sabha) से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
PM Modi के रोड शो पर चर्चा करेंगे सीएम योगी-गृहमंत्री शाह
शहर में रोड शो (PM Modi Kashi Road Show) को लेकर तैयारियां भी जोरो शोरों से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो (Varanasi Road Show) की तैयारियों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ नदेसर के एक निजी होटल में बैठक करेंगे। बैठक में रोड शो के रूट को लेकर भी चर्चा होगी।
गंगा आरती और ड्रोन शो कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल
साथ ही प्रधानमंत्री के ठहरने, उनके कार्यक्रम और उनके नामांकन में रहने वाले प्रस्तावकों के नामों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा गृहमंत्री शाह और सीएम योगी दश्वामेध घाट पर गंगा आरती और ड्रोन शो कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि 13 मई को पीएम मोदी का रोड शो है और 14 मई को वह नामांकन (PM Modi Nomination) करेंगे।
मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर होगी रोड शो की शुरूआत
प्रधानमंत्री के रोड शो का मार्ग लगभग तय हो गया है। लेकिन अभी प्रस्तावकों के नाम पर मुहर लगनी बाकी है। प्रधानमंत्री मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे। लेकिन वापसी का रूट अभी तक तय नहीं किया है। इसे लेकर भी शनिवार की बैठक में चर्चा की जाएगी।
बता दें कि रैली में पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था (PM Modi Security) को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही प्रधानमंत्री के रोड शो के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहर में ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें : UP Lok Sabha elections Phase 4: आज चौथे चरण की 13 सीटों पर प्रचार समाप्त इस चरण में अखिलेश की परीक्षा