Lok Sabha 2024: माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी, बीएसपी के पूर्व नेता और गाजीपुर से मौजूदा सांसद, भी चुनाव लड़ने पर संशय दिख रहा हैं। आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई होगी, जो गैंगस्टर मामले में चार साल की सजा के खिलाफ दाखिल की गई है। आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की अर्जी भी विचाराधीन होगी।
Mukhtar Ansari Case: अंसारी के मौत के बाद 14 सेकेंड की कॉल से मचा हड़कंप, बांदा जेलर को मिली धमकी
पिछले साल हुई थी सजा
अफ़ज़ाल अंसारी ने गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट में पिछले साल गैंगस्टर मामले में मिली चार वर्ष की सजा को रद्द करने की अपील की है। कृष्णानंद राय के परिवार ने अफजाल अंसारी को मिली चार वर्ष की सजा को बढ़ा दिया है। दोनों अर्जियों को जस्टिस संजय सिंह की एकमात्र बेंच एक साथ सुनेगी। गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट ने 29 अप्रैल को अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में चार साल की सजा सुनाई थी। 4 साल की सजा मिलने से ही अफजाल अंसारी को जेल जाना पड़ा था और उनकी लोकसभा (Lok Sabha 2024) सदस्यता खत्म हो गई थी।
Lok Sabha Election: अखिलेश और केशव प्रसाद में जबरदस्त जुबानी जंग, एक दूसरे को क्या बोला ऐसा?
अदालत निर्णय लेगी
बाद में हाईकोर्ट ने अफजाल अंसारी को जमानत दी। सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल अंसारी की चार वर्ष की सजा पर भी रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट की सजा पर रोक लगाने के बाद अफजाल अंसारी फिर से संसद में शामिल हो गया है। उन्हें भी समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर से लोकसभा (Lok Sabha 2024) का उम्मीदवार बनाया है। अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ जाएंगी अगर उसकी सजा हाईकोर्ट से बहाल या बढ़ा दी जाती है, तो वह लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ सकेगा।
2019 के लोकसभा चुनाव में गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विजयी हुए अफजाल अंसारी के भाई मुख्तार अंसारी की पिछले दिनों दिल का दौरा हो गया।