Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 (UP Lok Sabha Election 2024) के लिए उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट (Lucknow Loksabha Seat) से अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा (Dr. Ashutosh Verma Nomination) का नामांकन कराया है। दरअसल सपा (Samajwadi Party) ने अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के नामांकन में आ रही अड़चनों और लखनऊ सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख को देखते हुए आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कराया।
बता दें कि रविदास मेहरोत्रा के दाखिल किए गए नामांकन में कुछ सरकारी प्रपत्र और विभागीय एनओसी मिलने में आ रही परेशानी को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने अपने बैकअप प्लान के तौर पर डॉ. आशुतोष वर्मा को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: 28 साल की लगातार जीत, क्या इस बार यादव विरासत बचाने में कामयाब होंगी डिंपल?
लखनऊ में 20 मई को होगी वोटिंग (UP Lok Sabha Election 2024)
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि राजनाथ सिंह के नामांकन के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanatn) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी मौजूद थे। इस दौरान बीजेपी ने रोड शो भी निकाला था, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था। लखनऊ सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।
यह भी पढ़ें : Lucknow: लखनऊ के प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल करते समय सीएम योगी सहित कई नेता उपस्थित।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने किया नामंकन, प्रियंका और सोनिया गांधी भी साथ में रही मौजूद
बीजेपी का गढ़ है लखनऊ
लखनऊ लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने राजनाथ सिंह को लखनऊ के मैदान में उतारा और जीत हांसिल की है। इससे पहले पूर्व पीएम और बीजेपी के दिंवगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) इस सीट पर कई बार जीतकर संसद पहुंचे हैं। बता दें कि साल 1991 से 2004 तक लखनऊ सीट पर अटल बिहारी वाजपेयी का कब्जा था। इसके बाद 2009 में लाल जी टंडन ने इस सीट से जीत दर्ज की है।