Lok Sabha Election: अखिलेश और केशव प्रसाद में जबरदस्त जुबानी जंग, एक दूसरे को क्या बोला ऐसा?

Lok Sabha Election: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर जोरदार प्रतिक्रिया दी है, कहते हुए कि 'आपा खो रहे भ्रष्टाचारी'। पार्टी अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी।

Lok sabha 2024

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य में फिर से जुबानी संघर्ष शुरू हो गया है। SP ने भाजपा पर लगातार सीबीआई, ED और आयकर विभाग के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वी को डराने और धमकाने के लिये इन सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। बीजेपी ने अब सपा पर आरोप लगाया है।

General Elections 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार, जानिए वजह ?

क्या कहा अखिलेश ने 

सोमवार को अखिलेश यादव ने लोकसभा (Lok Sabha Election) चुनावों को लेकर कहा कि चुनाव आयोग ही बीजेपी सरकार के प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग के दुरुपयोग पर लगाम लगा सकता है और लोकतंत्र रहेगा तो आयोग की गरिमा और प्रतिष्ठा भी रहेगी। अखिलेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ईडी, सीबीआई और आईटी के शुरुआती अक्षरों को जोड़ते हुए ईसीआई (भारत निर्वाचन आयोग) का उल्लेख किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि “ईडी, सीबीआई और आईटी विभागों के आगे के पहले अक्षरों को मिलाकर ईसीआई बनाया जाता है, यह उम्मीद की किरण है कि इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया भाजपा सरकार द्वारा ईडी, सीबीआई और आयकर विभागों के दुरुपयोग पर आगे से लगाम लगा सकता है।”

केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

“इंडी गठबंधन में भ्रष्टाचार करने वाले हैं, इसके खिलाफ लड़ने वाले नहीं हैं,” डिप्टी सीएम ने कहा। मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार को मिटाओ, लेकिन वे भ्रष्टाचार को बचाते हैं। मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से भ्रष्टाचारी कमजोर हो रहे हैं। फिर भी कार्रवाई जारी है, और आज बड़े-बड़े लोग सलाकों के पीछे पहुंच चुके हैं।’ और हम तीसरी बार लोकसभा (Lok Sabha Election) चुनाव जीतकर या रहे हैं।

Loksabha 2024: भारत रत्न(Bharat Ratna) की चमक से चरण सिंह का नाम रोशन, चुनावी रैली में उत्साह की लहर

सपा अध्यक्ष ने कहा, “चुनाव आयोग को निर्भय होकर निष्पक्ष चुनाव कराने एवं सभी दलों को बिना किसी पक्षपात और भेदभाव के, चुनाव लड़ने के बराबर मौके देने के लिए हार्दिक शुभकामनायें।” निष्पक्ष चुनाव चुनाव आयोग की जीत होगी।”

Exit mobile version