Varanasi Lok Sabha Election Result: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट देश की हॉट सीटों में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यहां से तीसरी बार बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में खड़े हैं। इस बार भी पीएम मोदी ने 612970 वोटों के साथ वाराणसी (Varanasi) में जीत का झंडा गाड़कर कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय (Ajay Rai) को हार का स्वाद चखाया है। बता दें कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी पीएम मोदी ने वाराणसी से जबरदस्त जीत हासिल की थी।
2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को 612970 वोट मिले, जबकि INDIA गठबंधन के प्रत्याशी को 460457 वोट मिले। पीएम ने अजय राय को 152513 वोटों से करारी शिकस्त दी है। बता दें कि पीएम के अलावा वाराणसी से 6 और प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
लगातार तीसरी बार वाराणसी ने PM पर जताया भरोसा
2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर थे। वहीं, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 20.30 प्रतिशत वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर थे। 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से 2014 में पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से जीत हासिल की थी।
लोकसभा चुनाव 2019 में भी अजय राय वाराणसी (Lok Sabha Election Result Varanasi) से ही कांग्रेस के उम्मीदवार थे और इस बार भी वह तीसरे स्थान पर ही थे। उस समय पीएम मोदी को 63.62 प्रतिशत वोट मिले थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों के अंतर से हराया था।
हालांकि, इस बार अजय राय को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी साथ मिला है। 2024 के चुनाव में कांग्रेस और सपा ने वाराणसी में पीएम मोदी को घेरने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। राहुल गांधी, अखिलेश यादव से लेकर डिंपल-प्रियंका तक सभी ने वाराणसी में चुनाव प्रचार किया था। बाबजूद इसके अजय पीएम मोदी के आगे इस बार भी टिक नहीं पाए।