Lok Sabha Elections 2024 Results: 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय मतदाताओं ने कमाल का प्रदर्शन किया है। दरअसल, इस बार के आम चुनाव में भारत ने दुनिया में सबसे ज्यादा मतदान का रिकॉर्ड बनाया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने खुद इसकी जानकारी आज दी है और सभी वोटर्स को इस उपल्ब्धि पर बधाई दी है। साथ ही लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं का स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
4 जून को वोटों की गिनती होने वाली है। उससे एक दिन पहले सोमवार को सीईसी राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “लोकसभा चुनाव में हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक पल है। सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ (EU) के 27 देशों के मतदाताओं का ये 2.5 गुना है। लोकतंत्र के इस उत्सव में जिसने भी भाग लिया, हम सभी को धन्यवाद करते हैं। भारतीय चुनाव वास्तव में एक ‘चमत्कार’ है, जिसका दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है।”
312 मिलियन महिला वोटर्स ने डाला वोट
सीईसी ने आगे कहा कि आम चुनाव 2024 में 312 मिलियन महिला मतदाताओं (Lok Sabha Elections 2024 Women Voters) ने वोट डाला और महिला मतदाताओं का आंकड़ा यूरोपीय संघ के 27 देशों के पिछले राष्ट्रीय चुनाव के महिला मतदाताओं से 1.25 गुना है। येसमावेशी चुनावों के प्रति ईसीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
युवाओं के लिए प्रेरणादायक
सीईसी कुमार ने कहा कि “85 वर्ष और उससे अधिक उम्र के मतदाताओं का योगदान हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। वे हमारे लोकतंत्र के नायक हैं। उन्होंने आजादी से पहले के भारत को देखा है और पिछले 70 वर्षों में अपने योगदान से इस देश को आकार दिया है।”
पिछली बार के मुकाबले कम Re-Poll
पुनर्मतदान को लेकर सीईसी कुमार ने कहा कि “चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक काम के कारण इस बार हमने कम पुनर्मतदान सुनिश्चित किया। लोकसभा चुनाव 2024 में 39 पुनर्मतदान (Re-Poll in Lok Sabha Elections 2024) हुए हैं। जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 पुनर्मतदानों में से 25 केवल 2 राज्यों में थे।”
जम्मू-कश्मीर की जनता का किया धन्यवाद
वहीं, चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के लोगों का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि “राज्य में मतदान प्रतिशत पिछले 4 दशकों में सबसे अधिक है।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि “इस चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने लगभग 10,000 करोड़ रुपये की जब्ती का रिकॉर्ड बनाया है। यह 2019 में जब्त किए गए मूल्य का लगभग 3 गुना है।”
यह भी पढ़ें : कन्याकुमारी में साधना के बाद सामने आया PM Modi का लेख