Lok Sabha Elections 2024 Last Phase: छह चरण पूरे होने के बाद लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी। आज सातवें चरण के लिए चुनाव-प्रचार का आखिरी दिन है। शाम 6 बजे चुनाव-प्रचार का शोर थम गया। इस चरण में आठ राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट पर भी इसी चरण में वोटिंग होगी। पीएम मोदी के अलावा कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा इस चरण में दांव पर लगी है।
7वें चरण में इन राज्यों में वोटिंग
लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होनी है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9 और चंडीगढ़ की एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं 4 जून को वोटों की गिनती के साथ ही नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
BJP के लिए यूपी जीतना काफी अहम
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की जिन 13 सीटों पर चुनाव होना है उनमें 65 विधानसभाएं आती हैं। इनमें से 43 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। जबकि 11 पर समाजवादी पार्टी और दो पर अपना दल (एस) है। वहीं 4 पर सुभासपा और 3 पर निषाद पार्टी काबिज है। एनडीए के घटक दलों को जोड़ने के बाद इन 65 विधानसभा सीटों में से 52 विधानसभाओं पर एनडीए का कब्जा है। इसलिए यूपी में जीत दर्ज करना बीजेपी के लिए काफी अहम है।
पंजाब में कांग्रेस का दबदबा
पंजाब में भी 1 जून को 13 सीटों पर मतदान होना है। 2019 में इनमें से आठ सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। जबकि आम आदमी पार्टी ने एक और बीजेपी और शिरोमणि अकालीदल ने दो-दो सीटें जीती थीं।
इन राज्यों में भी कड़ी टक्कर
यूपी, पंजाब के अलावा 2019 के चुनाव में 57 में से 25 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। वहीं बिहार और यूपी की 05 सीटों पर बीजेपी के सहयोगी दलों ने जीत दर्ज की थी। बता दें कि आखिरी चरण में चंडीगढ़ की एक सीट, हिमाचल की 4, पश्चिम बंगाल की 9, झारखंड की 3 और उड़ीसा की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पीएम मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी। पीएम मोदी यहां से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट भी इस चरण में काफी खास है। क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी इस सीट पर चुनावी मैदान में हैं। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं।
4 जून को घोषित होंगे नतीजे
बता दें कि 2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराया गया है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई थी। वहीं तीसरे चरण के लिए 7 मई और चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान हुआ था। वहीं 20 मई को पांचवें चरण के लिए वोटिंग हुई थी और छठे चरण के लिए 25 मई को वोट डाले गए थे। 1 जून को सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग होगी। 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : थम गया अंतिम चुनाव के प्रचार का शोर, जाने किसने कितना लगाया ज़ोर