Rahul Gandhi Nomination : कांग्रेस और गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाली अमेठी अब उसके हाथ से फिसलती दिख रही है। क्योंकि 2019 के लोकसभा में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने अमेठी की बजाय रायबरेली से पर्चा भरा। हालांकि गांधी परिवार के सबसे करीबी नेता को अमेठी की कमान सौंपी गई। रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने अपनी पहली (Rahul Gandhi on Amethi Seat) प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि कि ‘अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं।’
आपको बता दें कि 2004 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी ने कांग्रेस के गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी अपने बेटे राहुल गांधी को सौंप दी थी और खुद रायबरेली से चुनाव लड़ने चली गईं। दो दशकों बाद सोनिया गांधी ने रायबरेली की सीट छोड़ी और राज्य सभा से संसद पहुंचीं तो कांग्रेस ने एक बार फिर उनकी सीट यानी रायबरेली से उनके बेटे को ही उतारने का फैसला लिया।
रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया। और इसी के साथ राहुल गांधी में अमेठी (Rahul Gandhi on Amethi Seat) को छोड़ रायबरेली की ओर रुख कर लिया।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में राहुल गांधी और दिनेश प्रताप में कड़ी टक्कर, सोनिया गांधी से भी हो चुका है मुकाबला
2019 में अमेठी से मिली थी हार
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ही राहुल का अमेठी से संबंध कमजोर पड़ गया था। उस समय बीजेपी से स्मृति ईरानी ने उन्हें हराया था। हालांकि फिर भी कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी अमेठी को जीतने के लिए दोबारा मैदान में उतरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रायबरेली पर दावेदारी ठोकते हुए जब राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई तो वह अमेठी पर भी बोल ही गए। अमेठी की सीट जाने के बाद राहुल गांधी थोड़े भावुक हो गए।
अमेठी और रायबरेली को लेकर भावुक हुए Rahul Gandhi
रायबरेली से नामांकन को लेकर राहुल गांधी भावुक नजर आए उन्होंने कहा कि’अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं।’ बता दें कि राहुल के अमेठी छोड़ने के बाद भी कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी नेता किशोरी लाल को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। इसे लेकर राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपने करीबी को टिकट देते हुए अभी भी अमेठी को अपने करीब ही रखा है। राहुल ने आगे कहा कि ‘मुझे खुशी है कि 40 साल से इस क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।’