LokSabha 2024:सपा का 45 तीरंदाजों का दल, 15 सीटों पर तीर कब?

Lok Sabha 2024

लोकसभा चुनाव(LokSabha 2024) के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है; यूपी में सपा ने अब तक 45 उम्मीदवार उतारे हैं। सपा (SP)ने 40 से अधिक उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें डिंपल यादव और शिवपाल सिंह यादव भी शामिल हैं।

इसी साल 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में बहुत कम समय बचा है। 80 लोकसभा वाले राज्य उत्तर प्रदेश सबके ध्यान में है। यह एक त्रिकोणीय संघर्ष है: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले NDA, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले भारत और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेतृत्व वाले भारत।

Mahua Moitra: रिश्वतखोरी के आरोप में इनकार, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, चुनाव से पहले बढ़त में भाजपा, ‘शाही परिवार’ के खिलाफ मुकाबला!

पहली लिस्ट में किन-किन का था नाम?

1- संभल से शफीकुर्रहमान बर्क
2-फिरोजाबाद से अक्षय यादव,
3-एटा से देवेश शाक्य,
4-बदायूं से शिवपाल
5- खीरी से उत्कर्ष वर्मा,
6- धौरहरा से आनंद भदौरिया,
7-उन्नाव से अनु टंडन,
8-फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य,
9-अकबरपुर से राजा रामपाल,
10-बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल,
11-फैजाबाद से अवधेश प्रसाद,
12-आंबेडकर नगर से लालजी वर्मा
13- संभल से जियाउर रहमान बर्क

दूसरी लिस्ट में किसे-किसे मिला था टिकट?

14-गाजीपुर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी
15-मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक ,
16-आंवला से नीरज मौर्य
17-शाहजहांपुर से राजेश कश्यप
18-हरदोई से ऊषा वर्मा ,
19-मोहनलालगंज से आर के चौधरी ,
20-गोंडा से श्रेया वर्मा ,
21-वीरेंद्र सिंह से चंदौली
22-मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी

SP की तीसरी सूची

23-कैराना से इकरा हसन
24-हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत 25-बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन

Loksabha Chunav: शिवसेना (उद्धव) ने उतारे अपने रणबांकुरे, दिलचस्प हो रही महाराष्ट्र की लड़ाई

चौथी सूची में टिकट पाने वालों की सूची देखें

26-बिजनौर से यशवीर सिंह,
27-नगीना से मनोज कुमार,
28-मेरठ से भानुप्रताप सिंह एडवोकेट,(टिकट कटा)
29-अलीगढ़ से बिजेंदर सिंह, 30-हाथरस से जसवीर बाल्मीक
31-लालगंज से दरोगा सरोज
32-तृणमूल कांग्रेस को सपा ने भदोही लोकसभा सीट दी

पांचवीं सुच में किसका नाम

33-आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव,
34-गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेंद्र नागर,
35-सुल्तानपुर से भीम निषाद, 36-इटावा से जितेंद्र दोहरे,
37-जालौन से नारायण दास अहिरवार

छठवीं लिस्ट में

38-बागपत से मनोज चौधरी
39-गौतमबुद्ध नगर से महेंद्र नागर
39-पीलीभीत में भगत सरन गंगवार
40-घोसी से राजीव राय,
41-मिर्जापुर में राजेंद्र सिंह बिंद

सातवीं लिस्ट में किसे टिकट मिले?

42-बिजनौर से दीपक सैनी
43-रुचिपूर्ण वीरा से मुरादाबाद को दिया गया।
44-रामपुर से मौलाना मोहिबुल्लाह
45- मेरठ से भानु प्रताप

लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित करनी शुरू कर दी है। सपा ने 40 से अधिक उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें डिंपल यादव और शिवपाल सिंह यादव भी शामिल हैं। आप इस लेख में आगे जानेंगे कि यूपी में सपा के टिकट पर कौन कहां से चुनाव लड़ेगा।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने अब तक 45 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को घोषित कर दिया है। 15 सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों का ऐलान है। सपा इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में 62 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। गठबंधन के तहत कांग्रेस 17 और TMC 1 सीटों पर चुनाव है।

Exit mobile version