जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 10 मई को बैतूल लोकसभा सीट के चार पोलिंग बूथ पर वोटिंग होगी। बता दें कि कल यानी मंगलवार को छह केंद्रों पर हुई थी मतगणना हुई थी, जिसमें चार केंद्रों की ईवीएम बस में जलकर राख हो गई। इसके बाद जिला निर्वाचन ने चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा था। 10 मई के मतदान के लिए पार्टियां कल रवाना होंगी। वहीं इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। तीन किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
घटना में कोई हताहत नहीं
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मतदान अधिकारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ले जा रही एक बस में मंगलवार रात करीब 11 बजे जिले के गोला गांव के पास आग लग गई, जिससे कुछ ईवीएम को नुकसान पहुंचा।
बता दें कि घटना में किसी भी मतदान कर्मचारी और बस के चालक को कोई चोट नहीं आई। आग लगने के कारण चार मतदान केंद्रों की ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें बूथ संख्या 275, 276, 277, 278, 279 और 280 शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Sam Pitroda Resign: सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने तुरंत किया मंजूर