JDU-TDP Demands: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे (Lok Sabha Election 2024 Results) आने के बाद बीजेपी लगातार अपनी सरकार बनाने के लिए मशक्कत कर रही है। इस बार चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने में बीजेपी नाकाम रही। जिस वजह से अब उसे अपनी सहयोगी पार्टियों पर निर्भर रहना पड़ेगा। JDU, TDP समेत अन्य सहयोगी पार्टियों की मदद से BJP सरकार बनाने की कवायद में लगी है। हालांकि, इस वजह से BJP को अपने नए मंत्रीमंडल में काफी समझौते करनाे पड़ेंगे। TDP और JDU की तरफ से समर्थन के बदले कई डिमांड भी रखी गई हैं। जिसे मानने के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
इस आम चुनाव में BJP अपने दम पर बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। जिस वजह से बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू अब ‘किंगमेकर’ के तौर पर नजर आ रहे हैं। JDU के पास 12 जबकि TDP के पास 16 सीटें हैं। यूं तो नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने NDA को समर्थन देने का एलान कर दिया है और 5 जून को समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी कर दिया है। लेकिन नए कैबिनेट में TDP और JDU ने किन मंत्री पदों को लेकर डिमांड रख रही है, उसके बारे में जानते हैं।