UP Lok Sabha Elelction 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को छोड़ राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (Rashtriya Shoshit Samaj Party) बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) लगता है कि अब खुद की बनाई पार्टी से भी इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सूत्रों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के संपर्क में हैं। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द ही बसपा (Mayawati) का दामन थाम सकते हैं। इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि वह खुद भी BSP के लिए चुनाव लड़ सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण (Lok Sabha Election Last Phase) से पहले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का बीएसपी के साथ गठबंधन (Swami Prasad Maurya BSP) या उसमें विलय हो सकता है। बसपा अपने पुराने नेताओं की वापसी को लेकर सॉफ्ट है।
यह भी पढ़ें : UP Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में 130 में से 36 प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस, ADR की रिपोर्ट में हुए और भी कई खुलासे..
Mayawati पर गंभीर आरोप लगाकर छोड़ी थी पार्टी
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पहले बसपा में ही थे। मायावती (Mayawati) के बाद बसपा के सबसे बड़े नेताओं में इनकी गिनती होती थी। लेकिन साल 2016 में स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बसपा में दलितों की पूछ नहीं है, माया सिर्फ दिखावे के लिए ही अंबेडकरवादी हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya News) किसी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। इससे पहले भी वह कई बार अपना पाला बदल चुके हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद अपनी अलग पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया था। और अब बसपा से संपर्क को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दोबारा मायावती (Mayawati) के साथ चुनावी मैदन में होंगे।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: आकाश आनंद की बिना कारण सभी चुनावी रैलियां रद्द, आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज
Swami Prasad Maurya ने कई सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी
स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव के लिए कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वे अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में वह कल रविवार, 5 मई को कन्नौज (Kannauj) में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी आलोक कुमार वर्मा के लिए प्रचार करने पहुंचेंगे। हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य आगरा (Agra) में अपनी पार्टी के प्रत्याशी की चुनावी जनसभा में पहुंचे थे। इस दौरान एक युवक ने उनके ऊपर जूता फेंक दिया था। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को मौके पर ही दबोच लिया था।
यह भी पढ़ें : Agra में Swami Prasad Maurya का जूते से हुआ ‘धाकड़’ स्वागत! पुलिस की गिरफ्त में हमलावर…