Akhilesh Yadav Azamgarh Rally: आजमगढ़ में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की रैली में हंगामा मच गया। जनसभा में उपद्रव इतना बढ़ गया की पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा। बता दें कि बीते एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब अखिलेश की रैली में व्यवस्थाओं पर भीड़ भारी पड़ गई। इससे पहले इलाहाबाद, संतकबीरनगर में ऐसा हुआ था।
बता दें कि अखिलेश आज लालगंज लोकसभा सीट के सरायमीर में जनसभा कर रहे थे। उसी दौरान जनसभा में भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक इस जनसभा में जमकर ईंट-पत्थर भी चले। साथ ही उपद्रव के कारण काफी कुर्सियां भी टूट गईं।
अखिलेश (Akhilesh Yadav Azamgarh) ने लालगंज में कहा कि ‘ये जनसमर्थन, उत्साह, जोश दरोगा सरोज को जिताने जा रहा है। आजमगढ़ की जनता दोनों सीटों को जिताने जा रही है, मैं आपको 22 का भी धन्यवाद देता हूं आपने 10 की 10 सीटें जितवा दी थी।’
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि ‘पहले चरण से मैं चुनाव देख रहा हूं, आप देखिए जिस समय चुनाव 7 वें चरण में पहुंचेगा जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा। बीजेपी के लोगों ने जो कुछ भी रणनीति बनाई है, इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको सबक सिखाने का मन बना लिया है।’
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में सेंध लग गई थी। संतकबीरनगर में जनसभा के दौरान समर्थक बैरिकेडिंग तोड़कर अखिलेश के मंच तक पहुंच गए थे। समर्थकों ने मंच पर भी चढ़ने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें : छठे चरण से पहले BSP को तगड़ा झटका, Mayawati के खासमखास आज BJP करेंगे ज्वाइन