(6:16 PM) भाजपा और रालोद समर्थकों की पुलिस से कहासुनी
मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में भाजपा और रालोद के उम्मीदवारों के समर्थकों की पुलिस के साथ आपसी झगड़े की घटना सामने आई है। इस संघर्ष में भारी हाथापाई भी हुई। और इसका एक वीडियो भी सामने या है एक वायरल वीडियो में रालोद के प्रत्याशी के समर्थक और नेता पुलिस को भाजपा के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए दिखे। पुलिस ने बताया कि नेता बूथ पर चुनाव को प्रभावित कर रहे थे, जिससे शांतिपूर्ण मतदान प्रभावित हो रहा था। वीडियो में पुलिस को एकतरफ ले जाते हुए दिखाया गया है, लेकिन कुछ अन्य नेता उन्हें साथ ले गए थे।
(5:18 PM) यूपी में शाम 5 बजे तक कितना हुआ मतदान
अमरोहा- 61.89 प्रतिशत
मेरठ- 55.49 प्रतिशत
बागपत- 52.74 प्रतिशत
गाजियाबाद- 48.21 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर- 51.66 प्रतिशत
बुलंदशहर- 54.34 प्रतिशत
अलीगढ़- 54.36 प्रतिशत
मथुरा- 46.96 प्रतिशत
(5:18 PM) गाजियाबाद में ज्योतिशाचार्या ने सपरिवार डाला वोट
(4:46 PM) अलीगढ़ में नराज़ ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच अलीगढ़ के मतदाताओं का गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि अभी तक तीन बड़ें दलों में से क ने भी उनके गाँवों में आकर दौरा भई नहीं किया है इसी वजह से उनकी समस्याओं का निपटारा भी नहीं हो पाया है। इसीलिए लालगढ़ी पोस्ट पलसेड़ा की बूथ संख्या 103 पर ग्रामीणों ने गाँवों का विकास न होने के चलते हो रहे मतदानों का बहिष्कार किया। बता दें कि इस गाँव में कुल 850 मतदाता हैं जिनमें से 200 ने ही मतदान किया है।
(4:36 PM) गौतमबुद्ध नगर में 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
62- दादरी – 43.94 %
61- नोएडा – 40.02 %
63- जेवर – 44.4 %
64- सिकंदराबाद – 48.64 %
70- खुर्जा – 47.07 %
(4:10 PM) गाजियाबाद में तीन बजे का मतदान प्रतिशत
लोनी – 44.5
मुरादनगर – 44.02
साहिबाबाद – 36.14
गाजियाबाद – 39.45
धौलाना – 48.04
(4:09PM) अमरोहा में तीन बजे का मतदान प्रतिशत
मंडी धनौरा 50.36
नौगावां सादात 54.36
अमरोहा 55.00
हसनपुर 52.85
गढ़मुक्तेश्वर 47.52
(4:03 PM) बागपत में चुनावी प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा
विधानसभा छपरौली – 43.38%
विधानसभा बड़ौत – 40.26%
विधानसभा बागपत – 38 .82%
जनपद का कुल मतदान – 42.92प्रतिशत
(3:55 PM) मेरठ-हापुड़ सीट पर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
किठौर विधानसभा – 50.20%
मेरठ कैंट – 45.08%
मेरठ शहर – 48.89%
मेरठ दक्षिण – 46.20 %
हापुड़ – 48.60%
(3:25 PM) 1 बजे हापुड़ का मतदान प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा
हापुड़ विधानसभा – 39.97 %
गढ़ विधानसभा – 38.02 %
धौलाना विधानसभा – 39.57 %
(3:18 PM) मुरादाबाद में करीब 35.88 प्रतिशत हुई वोटिंग
गाजियाबाद सोकसभा के मुरादाबाद क्षेत्र में 1 बजे करीब 35.88 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही नगर और गांव की मुलीजी आबादी वाली विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है
(3:06 PM) दूल्हे ने किया वोट
गाज़ियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले सुनील गिरी के बेचटे राधे गिरी के आज शादी से पहले किया वोट।
(2:57 PM) हापुड़ में मचतदान को लेकर लोगों के बीच दिखा उत्साह
हापुड़ में राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज के बाहर मतदान के लिए लोगों की भरमार देखी गई। वहीं, धौलाना क्षेत्र में कई जगहों पर खाली बूथों की भी रिपोर्ट आई। एक 72 साल की बुजुर्ग महिला शारदा का आर्मी सिपाही ने वोट डालने के लिए मतदान करवाया। मारवाड़ इंटर कॉलेज पर स्थित मतदान केंद्र पर चीफ इलेक्शन ऑफिसर (सीओ) ने एजेंट को समझाया। हापुड़ के सबली गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान किया।
(2:48 PM) मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में 1 बजे इतना प्रतिशत हुआ मतदान
बागपत लोकसभा के मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में 1 बजे तक लगभग 36.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस दौरान नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों की मिश्रित जनसंख्या वाले विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय प्रतिस्पर्धा का दृश्य देखने को मिल रहा है। देखा जाए तो यहां, डॉक्टर राजकुमार सांगवान एनडीए के प्रतिष्ठात चेहरे, अमरपाल शर्मा सपा के उम्मीदवार, और प्रवीण बैंसला बसपा के उम्मीदवार के बीच मुख्य प्रतिस्पर्धा हो रही है। मतदान में महंगाई, बेरोजगारी, सुरक्षा के साथ-साथ जातिवाद भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना हुआ है। इससे भाजपा और रालोद नेताओं की उत्सुकता बढ़ी हुई है।
(2:24 PM) किन्नरों ने एक साथ किया मतदान
किन्नर मिहिर भोज कॉलेज में कई किन्नर एक साथ मतदान करने पहुंचे।
(2:40 PM) एक शख्स का वोट करते वक्त वीडियो वायरल
(2:31 PM) सड़क और पानी के मद्दे पर पार्षद परिवार ने किया मतदान का बहिष्कार
गाजियाबाद में, लोगों ने समस्याओं के कारण मतदान का बहिष्कार किया होगा, लेकिन इस बार गाजियाबाद में पार्षद परिवार ने ही मतदान का बहिष्कार करने की खबर सामने आई है जिसके माध्यम से उन्होंने व्यवस्था के प्रति अपनी नाराजगी जताई। वार्ड-95 के पूर्व पार्षद जाकिर अली सैफी, उनकी पत्नी नरगिस, और उनकी भाई की पत्नी रुकसाना सैफी समेत परिवार के 20 सदस्य शुक्रवार को मतदान करने नहीं गए। जाकिर अली सैफी और उनकी पत्नी पहले कांग्रेस से पार्षद रह चुके हैं।
जबकि इस बार उनकी भाई की पत्नी रुकसाना आम आदमी पार्टी से वार्ड की मौजूदा पार्षद हैं। जाकिर अली ने बताया कि वार्ड 95 के निवासी कई दिनों से पानी की किल्लत, सड़कों की हालत जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि वार्ड के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार हो रहा है, और सड़कों की मरम्मत भी नहीं की जा रही है। इस अनदेखी के खिलाफ परिवार ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने का निर्णय लिया है।
(01:57 PM) ग्रेटर नोएडा में मतदान रुका
(01:19 PM) गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 01:00 बजे तक कितना मतदान
61- नोएडा — 32.52 %
62- दादरी — 36.46 %
63- जेवर — 37.25 %
64- सिकंदराबाद — 39.51 %
70- खुर्जा — 37.65 %
कुल मतदान प्रतिशत: 36.05%
(01:10 PM) यूपी में अब तक कितना मतदान
अलीगढ़ में एक बजे तक 35.55 प्रतिशत
अमरोहा में एक बजे तक 40.67 प्रतिशत
बागपत में एक बजे तक 34.17 प्रतिशत
बुलंदशहर में एक बजे तक 35.35 प्रतिशत
गौतमबुद्धनगर में एक बजे तक 36.05 प्रतिशत
गाजियाबाद में एक बजे तक 33.99 प्रतिशत
मथुरा में एक बजे तक 32.70 प्रतिशत
मेरठ में एक बजे तक 38.33 प्रतिशत
(12:51 PM) ईवीएम में खराबी, मतदान रुका, मतदाता वापस लौटे
अलीगढ़ में विधानसभा क्षेत्र 75 के धनीपुर ब्लॉक के गांव जल्लूपुर सिहौर में पोलिंग बूथ संख्या 313 पर ईवीएम खराब होने के कारण लगभग एक घंटे तक मतदान रुका रहा। परेशान मतदाता अब घर वापस जा रहे हैं।
(12:45 PM) आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने पत्नी के साथ किया मतदान
जयन्त चौधरी ने कहा कि मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल को देखा है, दस साल की उपलब्धियों को देखा है और वे उनसे प्रभावित हैं। महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम उनके साथ हैं।
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/9ZSLrGmJV3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
(12:45 PM) ओपन हार्ट सर्जरी के बाद 75 वर्षीय मरीज एम्बुलेंस से पहुंचीं नोएडा मतदान के लिए..
#WATCH नोएडा: ओपन हार्ट सर्जरी करवाने वाली 75 वर्षीय मरीज मतदान के लिए नोएडा के मतदान केंद्र पर एम्बुलेंस में पहुंचीं। pic.twitter.com/F3k58QD3qQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
(12:39 PM) गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 11:00 बजे तक कितना मतदान
61- नोएडा — 21.3%
62- दादरी — 24.80%
63- जेवर — 25.87%
64- सिकंदराबाद — 27.17%
70- खुर्जा — 26.22%
कुल मतदान प्रतिशत: 24.48%
(12:34 PM) पुलिस और मतदाता में हुई झड़प
लोकतंत्र के इस पवित्र त्योहार और दूसरे चरण के मतदान के बीच नोएडा के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवेन्यू में मतदान केंद्र पर फोन ले जाने को लेकर पुलिस और मतदाता के बीच झड़प हो गई। जिसको लेकर पुलिस ने मतदाता से कहा कि वोट डालना तो मोबाइल फोन जमा करो। उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मुख्य सचिव रहे राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि वोट डालने का सौभाग्य मिला है। मेरा देश और देशवासी संपन्न और विकसित हों।
(12:14 PM) सुरीर कोतवाली में हुआ मतदान का बहिष्कार
सुरीर कोतवाली क्षेत्र के इरौली जुन्नारदार गांव में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव को बहिष्कार कर दिया। इस गांव में 11:30 बजे तक किसी ने भी वोट नहीं डाला। यहां दो बूथ हैं – 254 और 255 – जिनमें करीब 1400 से अधिक मतदाता हैं। मतदान का बहिष्कार की जानकारी पर सैक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, और तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके गांव में नाले की खुदाई अभी तक नहीं की गई है।
(12:02 PM) दुल्हन ने भी डाला वोट
अलीगढ़ के जवां में शादी के जोड़े में दुल्हन वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंची और अपना वोट डाला। उधर, बागपत के गांवड़ी गांव में चुनाव के बहिष्कार के बाद बिनौली ब्लॉक खंड विकास अधिकारी ज्योति बाला ग्रामीणों को समझाने पहुंची हैं।
(11:55 AM) यूपी में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा –
अलीगढ़ में 24.42 %
अमरोहा में 28.45 %
बागपत में 22.74 %
बुलंदशहर में 23.43 %
गौतमबुद्धनगर 24.26%
गाजियाबाद में 23.19 %
मथुरा में 23.07 %
मेरठ में 25.67 %
हापुड़ का 27.19 %
(11:49 AM) सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने परिवार संग किया मतदान
(11:42 AM) मेरठ में चुनावों को लेकर लोगों में दिखा कम जोश, खरखौदा के ज़्यादातर बूथ दिखे खाली
इस बार के लोकसभा चुनाव में, मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में बहुत सारे मतदान केंद्र खाली दिख रहे हैं। कुछ बूथों पर, जहां करीब 1500 से अधिक मतदाता थे, 11:00 बजे से पहले ही बूथ खाली हो गए। लोग इस मतदान में कम ही रुचि ले रहे हैं। समाज में त्यागी, दलित, गुर्जर और अन्य जातियों को लेकर भेदभाव देखा जा रहा है।
खरखौदा क्षेत्र के दलित समुदाय का बहुमत बसपा के साथ है, लेकिन कुछ युवा वोटर अपने समुदाय की प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पक्ष में वोट कर रहे हैं। अत्यंत विपक्षी भाजपा के साथ, त्यागी समुदाय का बड़ा भाग जुड़ा हुआ है, और अरुण गोविल के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।
कुछ गुर्जर समाज के लोग कह रहे हैं कि देश के हित को पहले रखना जरूरी है, और उनका बड़ा भाग बीजेपी को समर्थन दे रहा है। अगर सपा पार्टी से अतुल प्रधान को टिकट मिलता, तो गुर्जर समाज का बहुमत उनके साथ होता, लेकिन अब बहुत सारे गुर्जर बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं।
(11:29 AM) गौड़ इंटरनेशनल स्कूल में खाली दिखे बूथ

(11:20 AM) मतदान के बीच एक युवक बेहोश होकर गिरा
एक युवक ने दनकौर में एक मतदान केंद्र पर दौरा किया था और वोट डालने के लिए आया था, लेकिन वह बेहोश होकर गिर गया। मेहंदीपुर गांव में मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। एक व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्ति नानक ने बताया कि उन्हें वोट डालने के लिए किसी की मदद नहीं मिली। वहीं, पोलिंग बूथ पर पहली बार एनसीसी के छात्र ड्यूटी दे रहे हैं।
(11:11 AM) दादरी विधायक ने परिवार के साथ किया मतदान
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने अपने गांव आकिलपुर जागीर मतदान केंद्र पर अपना पहला वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया। उन्होंने सभी को सुझाव दिया कि वे सुदृढ़ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करें और बड़ी संख्या में मतदान करें। विशेष रूप से, उन्होंने पहली बार वोट डाल रहे युवाओं से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दें।
(11:04 AM) डिएम ने अपनी पत्नी संग किया मतदान
गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी, मनीष कुमार वर्मा, ने अपनी पत्नी के साथ नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित कैंब्रिज स्कूल में मतदान किया। दूसरी ओर, मिहिर भोज में मतदाताओं की लंबी कतार है। रन्हेरा गांव में मतदान के बहिष्कार के बीच अब वोटिंग शुरू हो गई है।
(10:57 AM) युवाओं की तुलना में बुज़ुर्गों में दिख रहा है अटूट उत्साह
छाता विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह कम दिख रहा है। मतदान केंद्रों पर लगी कतार में युवाओं की संख्या कम दिख रही है, जबकि अधेड़ और बुजुर्गों में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। मतदान केंद्रों पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के भी मतदाता पहुंचे। विपरीत रूप से, नौहझील क्षेत्र के बसाऊ गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था, लेकिन विधायक राजेश चौधरी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने अब मतदान शुरू कर दिया है।
(10:51 AM) तीन पीढ़ियों ने एक साथ वोट कर बढ़ाया लोगों का उत्साह
यूपी का एक परिवार इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है बागपत में जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी, जितेंद्र प्रताप सिंह, ने सिसाना में 275 नंबर के बूथ पर मतदान किया। मेरठ में सरोजनी अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। अलीगढ़ के एक परिवार ने डीएस कालेज पर वोट डाला, जिसमें तीन पीढ़ियाँ शामिल थीं और वे सभी एक साथ वोट करने गए।
(10:46 AM) कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर योगी ने कही ये बात
कांग्रेस के घोषणापत्र पर उत्तर प्रदेश के सीएम और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ”…कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में जो बातें हैं वो ऐसी बातों का संकेत देती हैं जो देश के लिए खतरनाक हो सकती हैं. कांग्रेस के सैम पित्रोदा का बयान सभी ने सुना है. जिस तरह से कांग्रेस कर्नाटक में सरकार ने ओबीसी आरक्षण में मुसलमानों को अनुचित लाभ दिया, यह मन में संदेह पैदा करता है, यह विरासत कर के बारे में भी बात कर रहा है जो एक खतरनाक संकेत है,
कांग्रेस कह रही है कि वे लोगों की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे देश तीन तलाक को वापस लाने की भी बात करता है- महिलाओं के लिए इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। भ्रष्टाचारियों की मेहनत से कमाई गई संपत्ति को छीनने की कोशिश की गई तो बीजेपी इसे स्वीकार नहीं करेगी आम आदमी की कांग्रेस और उसके सहयोगी देश में राजनीति को तालिबानी बनाने की कोशिश कर रहे हैं…”
#WATCH | On Congress manifesto #LokSabhaElections2024, Uttar Pradesh CM and BJP leader Yogi Adityanath says, “…The things mentioned in the Congress party’s manifesto indicate things that could be dangerous for the country. Congress’s Sam Pitroda’s statement has been heard by… pic.twitter.com/V5TRtZP5Xx
— ANI (@ANI) April 26, 2024
(10:38 AM) बीमार मतदाता भी मतदान करने पहुंचे
विश्व मोहन, जो वसुंधरा सेक्टर 18 में निवास करते हैं, पैरों में ऑपरेशन के बावजूद मतदान करने गए। और दूसरे वसुंधरा निवासी रजनीश कुमार ने भी पैरालाइज होने के बावजूद वोट डाला। वहीं वसुंधरा के निवासी रवि, जो सेक्टर 2ए में रहते हैं, 11वीं कक्षा के छात्र हैं। उन्होंने रोजगार के लिए वोट दिया है ताकि विकलांगों के लिए रोजगार के अवसर बने। अदिति श्रीवास्तव ने अपना पहला वोट डाला है। विजयनगर के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के मतदान केंद्र पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। मसूरी के आयशा पब्लिक स्कूल के मतदान केंद्र पर पुलिस चेकिंग के बाद मतदाताओं को अंदर जाने दिया जा रहा है। मसूरी के नाहल गांव के परिषदीय स्कूल में मतदाताओं की लंबी कतार है।
(10:34 AM) साहिबाबाद क्षेत्र में अब तक रहा सबसे कम मतदान प्रतिशत
साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग की अपील का कोई असर नहीं दिख रहा है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बावजूद विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर लोगों में उत्साह की कमी दिखी। इस कारण कई मतदान केंद्र खाली नजर आए, जैसे कि अर्थला के कैलाशवती इंटर कॉलेज, मोहन नगर के आईटीएस
कॉलेज, और वसुंधरा के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल। शुरुआती दो घंटों में सबसे कम मतदान 8.25 प्रतिशत रहा। मतदान के इस दौरान, 103 साल के बदन सिंह मलिक, 84 साल की कमलेश, अर्थला के दिव्यांग महेंद्र सिंह, और वसुंधरा के सेक्टर 13 के कुमार पैरालाइज व्यक्तियों ने भी मतदान किया। इसके अतिरिक्त, वसुंधरा के सेक्टर 18 के विश्व मोहन शर्मा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। इसके बावजूद, लोगों में सेल्फी लेने का उत्साह देखा गया।
(10:27 AM) शालीमार गार्डन में लगा पीएम मोदी का कटआउट
शालीमार गार्डन में सेंट मैरी स्कूल के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी का कट आउट लगा हुआ है। भोपुरा के शालीमार सिटी सोसायटी में स्थानीय निवासियों ने वोट डाला। शालीमार सिटी सोसायटी में मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
(10:23 AM) यूपी में बुजुर्गों ने किया मतदान
73 साल की कमलेश ने अर्थला के रामनगर से वोट किया, जो उनके देश के उज्जवल भविष्य के लिए था। 72 साल की शांति देवी ने खोड़ा में गंगाजल के लिए अपना वोट दिया। मतदाता महेंद्र सिंह, जिनकी आयु 84 वर्ष है, को दोनों आंखों से दिखता नहीं है, ने देश के विकास के लिए अपना वोट दिया।
(10:12AM) यूपी के डिप्टी सीएम का बीजेपी उम्मीद्वार सुब्रत पाठक पर बयान
लोकसभा चुनाव 2024 का आज दूसरे चरण का मतदान है इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएण केशव प्रसाद मौर्य का बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक के नामांकन दाखिल करने को लेकर बयान सामने आया है उन्होंने कहा, “इस लोकसभा चुनाव में सुब्रत पाठक (कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार) जीतेंगे। अब समाजवादी पार्टी की विफलता देखना मजेदार होगा।” …मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी कन्नौज में रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी…यूपी यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाएगी…”
#WATCH | Uttar Pradesh: On BJP candidate from Kannauj Subrat Pathak filing his nomination, UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, “Subrat Pathak (BJP candidate from Kannauj) will win this Lok Sabha Elections. Now, it will be fun to witness the Samajwadi Party’s failure… I… pic.twitter.com/O4KPGvm6Um
— ANI (@ANI) April 25, 2024
(10:04 AM) महंत नारायण गिरी ने दिया वोट
दूधेश्वरनाथ मठ के महंत नारायण गिरी ने शंभू दयाल कॉलेज में अपना मतदान किया। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के नंदग्राम में, नंदिनी पब्लिक स्कूल के बूथ में, अब तक कुछ ही मतदाता मतदान करने के लिए उपस्थित हुए हैं। लोगों में सबसे बड़ी परेशानी इस बात से है कि उनके घर पर मतदान की पर्ची नहीं पहुंची है, और वे मतदान केंद्र को खोज रहे हैं।
(9:47AM) यूपी में 9 सुबह नौ बजे तक इतने प्रतिशत हुए मतदान
अलीगढ़ में 12.20%
अमरोहा में 14.32%
बागपत में 11.00%,
बुलंदशहर में 11.99%
गौतमबुद्धनगर में 11.57%
गाजियाबाद में 10.67%
मथुरा में 10.09%
मेरठ में 12.28%
(9:43 AM) गंगानगर में कई मतदान केंद्रों पर भाजपा के अलावा किसी अन्य पार्टी के बस्ते नहीं लगे
मेरठ के गंगानगर में सरस्वती शिशु मंदिर मतदान केंद्र सबसे बड़ा है। आज चुनाव के दूसरे चरण के मौके पर वहाँ भारी भीड़ देखी जा रही है, जिसमें महिलाएं, युवा, और वरिष्ठ नागरिक सभी शामिल हैं। गंगानगर के कई मतदान केंद्रों के बाहर केवल भाजपा के बस्ते ही दिखाई दे रहे हैं, किसी अन्य पार्टी के नहीं। सरस्वती शिशु मंदिर मतदान केंद्र के बाहर सपा प्रत्याशी का बस्ता लगा है।
निम्नलिखित हैं मतदान केंद्रों के नाम:
- सरस्वती शिशु मंदिर (गंगानगर ब्लॉक)
- टेप्स स्कूल (जी ब्लॉक)
- ऑक्सफोर्ड स्कूल (ए ब्लॉक)
- वर्धमान एकेडमी (राधा गार्डन)
- डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कूल (लाल पार्क)
- सरला देवी विद्यालय (अम्हेडा रोड)
- प्राथमिक विद्यालय (कसेरूबक्सर)
(9:28 AM) बागपत में चुनाव पर कलह
(08:18 AM) सपा ने किया ट्वीट
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के ग्रेटर नोएडा में बूथ संख्या 1 एवं 7 पर काफी देर से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @dmgbnagar
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 26, 2024
(08:18 AM) डीएम और एसपी ने किया निरिक्षण
अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी और एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मतदान केंद्रों की निगरानी की। उन्होंने मतदान कर्मियों को समझाया कि केंद्रों पर मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। वे निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशों का पूरा पालन करने की मांग की। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर, उच्च अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया।
(08:05 AM) अतुल गर्ग ने परिवार के साथ वोट डाला
भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने परिवार के साथ गाजियाबाद के जैनमती स्कूल में वोट डाला।
(08:05 AM) डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने किया मतदान
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गाजियाबाद के इंग्राहम में मतदान किया। वहाँ पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा भी वोट डाले। इंग्राहम इंटर कालेज में पहले के के अग्रवाल ने भी मतदान किया।
(7:53 AM) एडिशनल एसपी ने पत्नी और बेटी के साथ किया मतदान
एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल ने अपनी पत्नी मधुरिमा और बेटी वंशिका के साथ मेरठ रोड पर स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बूथ पर मतदान किया। यह वंशिका का पहला मतदान था।
(7:53 AM) बागपत में ईवीएम हुई खराब
बागपत के सिसाना गांव में, बूथ संख्या 275 पर ईवीएम मशीन की खराबी की रिपोर्ट आई है। बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में भी ईवीएम मशीन की खराबी की सूचना मिली है। उसी तरह, अमीनगर सराय के बूथ संख्या 105 पर, लगभग 20 मिनट तक ईवीएम मशीन में खराबी आई थी। इसके बाद, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने समस्या को ठीक किया।
(7:42 AM) जिलाधिकारी ने पत्नी के साथ मतदान किया
गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने पत्नी के साथ सेक्टर 27 के मतदान केंद्र पर मतदान किया।
(7:42 AM) ईवीएम मशीन खराब हुई
बूथ संख्या 683 में स्थित सामुदायिक केंद्र, जो सेक्टर 82 में स्थित है, में ईवीएम मशीन खराब हो गई है। इससे मतदान प्रभावित हो गया है। सेक्टर 22 के गांधी स्मारक स्कूल में, दिव्यांग मतदाताओं के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।
(7:32 AM) मतदान केंद्र पर वोटरों की लाइन शुरू
मतदान के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। सुबह 7:00 बजे ही, वोटरों में वोट डालने के लिए उत्साह देखा जा रहा है। अमरोहा शहर सहित गजरौला, हसनपुर आदि में मतदान केंद्र पर वोटरों की लाइन शुरू हो गई है। मतदान की प्रक्रिया को कड़ी सुरक्षा के बीच जारी रखा गया है, और जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
(7:25 AM) किसकी किस्मत का फैसला आज
दूसरे चरण में शुक्रवार को देशभर में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा। भाजपा के प्रमुख उम्मीदवारों में हेमा मालिनी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजीव चंद्रशेखर, अभिनेता से नेता बने अरुण गोविल, सांसद तेजस्वी सूर्या। कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में राहुल गांधी, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं। ये सभी बड़े नेता हैं जिनकी भाग्यवश मतदाता का फैसला करेगा।
(7:20 AM) दूसरे चरण में 1,67,77,198 मतदाता
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी तैयारियां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी की गई हैं। दूसरे चरण में यूपी में 1,67,77,198 मतदाता हैं, जिनमें 90,26,051 पुरुष, 77,50,356 महिला, और 791 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद में 29.45 लाख हैं, और सबसे कम बागपत में 16.53 लाख हैं। कुल 17704 पोलिंग बूथ में 3472 संवेदनशील हैं।