कम बजट शानदार खूबी से लैस, POCO C51 मार्केट में लॉन्च, पहली सेल में मिल रहा है डिस्काउंट, जानें कीमत

POCO C51 SMARTPHONE LAUNCH

काफी समय से चर्चाओं में घिरे POCO  कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को आप सभी POCO C51 के नाम से जान सकते है। वहीं लॉन्च के पहले दिन इस स्मार्टफोन पर कंपनी द्वारा आकर्षक डिस्काउंट ऑफऱ किया जा रहा है। इस डिस्काउंट की मदद से असल कीमत से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदी करने का मौका पा सकते है। अगर आप भी एक बजट वाला स्मार्टफोन तलाश रहे है, तो ये एक शानदार मौका हो सकता है।

POCO C51 की कितनी होगी कीमत

भारतीय बाजार में कंपनी का यह स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही काफी चर्चाओं में घिरा रहा है। आज वो दिन है जब कंपनी ने इसे मार्केट में उतार ही डाला है। वहीं अब इच्छुक ग्रहाक इस स्मार्टफोन की खरीदी कर सकेंगे बात करें इसकी कीमत की तो बता दें ग्राहक को ये स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज और रैम वेरिएंट के साथ खरीदी करने का मौका मिलेगा 4 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ इसे मार्केट में मात्र 8,499 रूपये की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।

बात करें इस पर मिल रहे डिस्काउंट की तो ग्राहक यदी  स्मार्टफोन को डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से खरीदी करते है तो इसकी कीमत पर 700 रूपये की छूट कंपनी की ओर से दी जा रही है। जिसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 7,799 रूपये हो जाती है। 10 हजार से भी कम कीमत में ग्राहक को शानदार स्मार्टफोन खरीदी करने का मौका मिलेगा वहीं अगर आप एक बजट वाले स्मार्टफोन की तलाश में थे तो इस स्मार्टफोन को अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है। आइए एक नजर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर डालते है।

POCO C51 स्मार्टफोन की खासियत

यहां पढ़िए: https://news1india.in/140631/htc-mobile-company-returns-htc-wildlife-e3-lite-smartphone-launched-in-the-market-know-the-price/

Exit mobile version