Akhilesh Yadav On Brij heritage/आशुतोष अग्निहोत्री/ नोएडाः: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मथुरा- वृंदावन कॉरीडोर पर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार वृंदावन कॉरीडोर के नाम पर बृज के पौराणिक स्वरूप को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है. मथुरा- वृंदावन में लोग कुंज गलियों को देखने आते हैं. कारीडोर आस्था पर चोट है. इससे बृज का स्वरूप बदलेगा, सैकड़ों मंदिर तोड़े जाएंगे.. लोग बेरोजगार होंगे, उनके घर उजड़ेंगे. बीजेपी का पाप उसे ले डूबेगा.. कृष्णनगरी के लोग उनकी आस्था को चोट पहुंचाने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे…यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गेरूआ कपड़े पहनने से कोई सनातनी नहीं बन जाता.. ये लोग लड़ाने वाले हैं.. और संत की यह परिभाषा नहीं है…
वृंदावन की कुंज गलियां आस्था है हमारी
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान Akhilesh Yadav ने कहा कि योगी सरकार ने बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बनाने के नाम पर हजारों लोगों के घर तोड़ दिए. कॉरीडोर में पड़ने वाले सैकड़ों मंदिर तोड़ दिए.. कॉरीडोर ने बनारस के स्वरूप को भंग कर दिया है. यह सब केंद्र की मोदी सरकार के उद़योगपति मित्रों को खुश करने के लिए किया गया. अब अगली बारी मथुरा- वृंदावन की बारी है. सरकार वहां कॉरीडोर बनाने जा रही है. लेकिन बांकेबहारी के नाम पर लोगों को बर्बाद करने की तैयारी हैं.
वृंदावन की कुंज गलियों में लोग कान्हा और राधा के प्रेम की झलक देखने आते हैं.. वहां की कुंज गलियां हमारी आस्था की गलियां हैं. उनका हेरिटेज वैसा ही रहना चाहिए. कुंज गली में राधा के प्रेम के सैकड़ों गीत बने हैं. इसलिए बात रास्ते के पतले और चौड़े की नहीं है. कई देशों में रास्ते देखे हैं, बात रास्तों की नहीं सिस्टम की है. ये लोग लखनऊ में मैनेजमेंट नहीं सही कर पा रहे. लखनऊ में नाले चोक हैं, खुद मुख्यमंत्री अपने घर की ओर नहीं जा पाते.. लेकिन इन्हें वृंदावन में कारीडोर बनाना है..
जमीन कब्जाने की चल रहीं परियोजनाएं
Akhilesh Yadav ने कहा कि कैसे जमीन पर कब्जा करें, मुआवजा के नाम पर जमीन कब्जाएं, बेचें, कैसे छोटी दुकानों को मटियामेट कर दें. कैसे स्थानीय कलाकृति की दुकानें उजाड़ें, उन पर इतना दबाव बना दें कि लोग अपना घर छोड़कर चले जाएं. यह सब बीजेपी के लोगों की पंचवर्षीय योजनाएं हैं. अपने उद़योगपति मित्रों को खुश करने व उन्हें जमीने देने के लिए ये लोग योजनाएं लाते हैं और फिर पर्दे के पीछे से उन्हें जमीन दे देते हैं..
कावंडि़यों की चिंता नहीं
Akhilesh Yadav ने कहा कि इन लोगों को गोरखपुर में हजारों करोड़ का कॉरीडोर बनाने के लिए पैसे हैं, लेकिन कांवडि़यों के लिए कॉरीडोर बनाने में परेशानी है. जब भी कांवड़ यात्रा शुरू होती है, ऐ लोग घोषणाएं करते हैं, लेकिन उसके बाद भूल जाते हैं. अगर नहीं भूलते तो कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों को भड़कानें का काम.. इस बार भी दुकानों पर नाम लिखने का शिगूफा छोड़ दिया है..
नीतीश अब सीएम भी नहीं बन पाएंगे
Akhilesh Yadav ने कहा कि बिहार में चुनाव के दौरान यूपी के घोटालों को जनता के सामने लाएंगे. हम वहां लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की मदद करेंगे.. नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि बीजेपी के लोग इस बार उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले, हम बिहार की जनता को यह सब बताएंगे.. हम नीतीश को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन अब वे सीएम पद से ही रिटायर हो जाएंगे….