अमेठी, उत्तर प्रदेश – इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह के समर्थन में Amethi में निकाले गए कैंडल मार्च को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बिना अनुमति के आयोजित किए गए इस मार्च के चलते मंगलवार को पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेज दिया। अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र के कंचाना मोहल्ले में मंगलवार शाम को हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान इजरायल के खिलाफ नारेबाजी भी की गई, जिसमें “इजरायल मुर्दाबाद” के नारे गूंजते रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयोजकों सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
बिना अनुमति के निकाला गया कैंडल मार्च
गौरतलब है कि Amethi में त्योहारों को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है, जिसके अंतर्गत किसी भी प्रकार के जुलूस या विरोध प्रदर्शन के लिए पुलिस से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होता है। मंगलवार को निकाला गया यह कैंडल मार्च बिना किसी आधिकारिक अनुमति के आयोजित किया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने बाद में मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कानून के उल्लंघन और शांति भंग करने की कोशिश को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
RaeBareli में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 20 किलो सुतली बम समेत आरोपी किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर में भी हुआ विरोध प्रदर्शन
सिर्फ Amethi ही नहीं, अमेठी से सटे सुल्तानपुर में भी इसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों लोगों ने अंजुमन पंजतनी तुराबखानी के नेतृत्व में इजरायल के खिलाफ जुलूस निकाला। इस दौरान माइनॉरिटी एडवोकेट वेलफेयर ट्रस्ट के वकील एमएच खान ने इस विरोध प्रदर्शन को इजरायल द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ बताया।
इजरायली हमले में मारे गए थे नसरुल्लाह
शुक्रवार को इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने लेबनान के बेरूत में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह को एक बड़े हवाई हमले में मार गिराया था। इसके बाद से ही शिया समुदाय में आक्रोश फैल गया है। रविवार को भी इस घटना के विरोध में शिया प्रदर्शनकारियों ने नसरुल्लाह की तस्वीरें लेकर इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की थी, जिसमें इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पोस्टर जलाना भी शामिल था।