Basant Panchami Amrit Snan: प्रयागराज महाकुंभ में तीसरे ‘अमृत स्नान’ के दौरान संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से ही बसंत पंचमी के अमृत स्नान की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
सीएम योगी (Basant Panchami Amrit Snan) ने सुबह 3.30 बजे से ही अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम से डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ घटनाओं पर लगातार अपडेट लिया और दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों से ले रहे लगातार अपडेट
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘ऑपरेशन-11’ को लागू किया गया है जिसे सीएम ने अपने निर्देश पर तैयार किया है। इस योजना की निगरानी भी सीएम योगी खुद कर रहे हैं। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए वन वे रूट और पांटून पुलों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। त्रिवेणी घाटों पर अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और बैरिकेडिंग की संख्या भी बढ़ाई गई है।
यह भी पढ़े: महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान पर प्रशासन अलर्ट, भीड़ नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम
अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा में पवित्र स्नान कर चुके हैं। कुंभ मेला अधिकारी डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रित है और सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। वहीं बसंत पंचमी के इस खास मौके पर त्रिवेणी संगम पर स्नान कर रहे साधु-संतों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई।