लखनऊ के KGMU से हत्यारोपी कैदी फरार, पुलिस की बड़ी लापरवाही से मचा हड़कंप

पीलीभीत जेल का हत्यारोपी कैदी लखनऊ के KGMU अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बाथरूम जाने के बहाने निकला और फिर लौटकर नहीं आया। लापरवाह पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।

KGMU

KGMU prisoner absconded: बॉबी नाम का यह कैदी पीलीभीत जेल में हत्या के आरोप में बंद था। इलाज के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) लाया गया था, लेकिन पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए वह फरार हो गया। पुलिसकर्मी बाथरूम भेजने के बाद उसका इंतजार करते रह गए, पर वह लौटा ही नहीं। अब इस मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लखनऊ से लेकर पीलीभीत तक हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी बॉबी न्यूरिया थाना क्षेत्र के बिथरा गांव का रहने वाला है। इस पूरी घटना ने यूपी की जेल और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिल्मी स्टाइल में भागा कैदी, बाथरूम बना बहाना

लखनऊ के KGMU अस्पताल में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक हत्यारोपी कैदी इलाज के दौरान बाथरूम जाने के बहाने भाग निकला। बॉबी नाम का यह आरोपी पीलीभीत जेल में बंद था और 12 जून को तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले जिला अस्पताल और फिर वहां से लखनऊ रेफर किया गया था। उसे पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर सोमवार सुबह वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से निकल गया। जब काफी देर तक वह लौटकर नहीं आया, तब जाकर हकीकत सामने आई और उसकी तलाश शुरू की गई।

पीलीभीत से लखनऊ तक फैली हलचल

जैसे ही कैदी बॉबी के फरार होने की खबर फैली, लखनऊ से लेकर पीलीभीत तक पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। बॉबी न्यूरिया थाना क्षेत्र के बिथरा गांव का रहने वाला है और हत्या के आरोप में कोर्ट से जेल भेजा गया था। 15 मार्च को उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे पीलीभीत जेल भेजा गया। वहां तबीयत खराब होने पर मेडिकल चेकअप हुआ और अंततः लखनऊ रेफर किया गया। अस्पताल में भी पुलिसकर्मी तैनात थे, मगर सभी की मौजूदगी के बावजूद वह फरार होने में सफल हो गया।

लापरवाही के लिए पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज

चौक कोतवाली KGMU में इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीलीभीत जेल प्रशासन की ओर से तहरीर दी गई, जिसके आधार पर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। बॉबी की फरारी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें वह बाहर जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है और बॉबी की तलाश की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं इस फरारी में किसी स्टाफ की मिलीभगत तो नहीं थी।

वाह रे Agra police! 30 लाख की चोरी 10 हजार में निपटा दी, फौजी की लड़ाई से खुला पुलिसिया खेल

Exit mobile version