Lucknow School Bomb Threat : दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR School Bomb Threat) के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है। बम की सूचना के बाद स्कूल में सनसनी फैल गई। बिना देरी किए स्कूल प्रबंधन ने धमकी की सूचना पुलिस को दी। इस सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और कैंपस को सर्च किया। बता दें कि धमकी भरा ये ईमेल लखनऊ के Amity School को मिला है।
पुलिस का कहना है कि लखनऊ के वृंदावन इलाके में स्थित एमिटी स्कूल (Amity School) में बम की सूचना मिली थी। इसके बाद बच्चों को तुरंत स्कूल से बाहर निकाला गया और कैंपस को सर्च किया गया। मेल कहां से और किसने भेजा है इसकी जांच की जा कर रही है।
सुबह दिल्ली NCR के 100 स्कूलों को आया था ईमेल (Lucknow School Bomb Threat)
बता दें कि इससे पहले आज सुबह दिल्ली एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। दिल्ली में द्वारका के DPS, मयूर विहार के मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे नामी स्कूल शामिल थे। धमकी भरा ईमेल मजहबी संगठन की ओर से भेजा गया था, जिसमें खतरनाक बातें लिखी थीं।
स्कूलों को बम की धमकी का मामला जैसे ही सामने आया, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं और मामले की जांच में जुट गईं। ईमेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में पहुंचकर जांच पड़ताल की, हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।