Lucknow market: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही लखनऊ के बाजारों में रौनक बढ़ जाती है। कपड़ों से लेकर फुटवियर और घर की सजावट तक, हर चीज की खरीदारी के लिए लोग यहां बड़ी मात्रा में आते हैं। अगर आप भी इस वीकेंड शॉपिंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो लखनऊ के ये 3 बाजार आपके लिए परफेक्ट हैं।
अमीनाबाद बाजार
अमीनाबाद लखनऊ के सबसे पुराने और बड़े बाजारों में से एक है। यह बाजार हर उस इंसान के लिए परफेक्ट है जिसे खरीदारी का शौक है। यहां आपको कपड़े, जूते, बैग, घरेलू सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स तक हर चीज सस्ती कीमतों पर मिल जाती है। खास बात यह है कि यहां मोलभाव करने का चलन बहुत आम है। अगर आपको मोलभाव करना आता है, तो आप यहां से अपनी जरूरत का सामान बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। त्योहारों के दौरान बाजार की रौनक और भी बढ़ जाती है, जब लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने आते हैं।ये मार्केट रोज़ सुबह 11 बजे से रात 10:30 बजे तक खुली रहती है,और हफ्ते में एक दिन गुरुवार को बंद रहती है।
नक्खास बाजार
लखनऊ का नखास बाजार लगभग 200 साल पुराना है और शहर के सबसे चर्चित बाजारों में से एक है। जहां कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और एंटीक आइटम्स से लेकर घर की सजावट तक सब कुछ मिलता है। यहां मिलने वाले सस्ते और अनोखे उत्पादों की वजह से यह बाजार हर शॉपिंग लवर के लिए खास है।इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत इसका रविवार का पशु मेला है, जहां लोग पालतू जानवरों की खरीद-बिक्री के लिए इकट्ठा होते हैं। यह मेला देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ये मार्केट सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है।
चौक बाजार
पुराने लखनऊ में स्थित चौक बाजार अपनी चिकनकारी कढ़ाई वाले कपड़ों के लिए मशहूर है। अगर आपको चिकनकारी कुर्तियां, साड़ियां या दुपट्टे पसंद हैं तो यह बाजार आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यहां आपको बेहतरीन डिजाइन और बढ़िया क्वालिटी के कपड़े किफायती दामों पर मिल जाएंगे।कपड़ों के अलावा यहां हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, जूते और ड्राय फ्रूट्स भी सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। यहां खरीदारी के साथ-साथ लखनवी खाने का भी मजा लिया जा सकता है। गलियों में मिलने वाले टिक्की, कबाब और मिठाइयां यहां आने वाले हर व्यक्ति का दिल जीत लेती हैं।ये बाजार सुबह 11 बजे से रात 10:30 बजे तक खुली रहती है।अगर आप लखनऊ की विरासत और अनोखी चीजों की तलाश में हैं तो चौक बाजार जरूर जाएं।