Lucknow News: लखनऊ में दो फ्लाईओवर का उद्घाटन, सीएम योगी ने एआई सिटी की घोषणा

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में दो नए फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस मौके पर नितिन गडकरी ने यूपी में 5 लाख करोड़ की सड़क परियोजनाओं की घोषणा की।

Lucknow

Lucknow flyover inauguration: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 270 करोड़ रुपये की लागत से बने खुर्रमनगर-कल्याणपुर मार्ग फ्लाईओवर और 170 करोड़ रुपये की लागत से पॉलिटेक्निक-मुंशी पुलिया फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 588 करोड़ रुपये की अन्य 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मौके पर कहा कि आने वाले वर्षों में भारत का सड़क नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर होगा। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही फ्रांस और अमेरिका से आने वाले विमान भी लखनऊ में उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर लखनऊ में ‘एआई सिटी’ विकसित करने की भी घोषणा की।

यूपी को मिलेगा 5 लाख करोड़ का प्रोजेक्ट

Lucknow कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 5 लाख करोड़ रुपये की नई सड़क परियोजनाएं जल्द शुरू होंगी। उन्होंने कहा, “हमने अब तक 50 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी कर ली हैं। अगले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश का नेशनल हाईवे नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर होगा।” उन्होंने ईंधन के विकल्पों की बात करते हुए कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 30% तक बढ़ी है और किसान अब सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बन रहे हैं।

Lucknow में हाईवे और फ्लाईओवर का विस्तार

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि Lucknow में यातायात के दबाव को कम करने के लिए 15 नए फ्लाईओवर बनाए गए हैं। इसके अलावा आउटर रिंग रोड का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने घोषणा की कि चारबाग से बसंतकुंज के बीच मेट्रो प्रोजेक्ट जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा, “लखनऊ में पिछले 20 सालों में वाहनों की संख्या 5 लाख से बढ़कर 29 लाख हो गई है, जिससे नए फ्लाईओवर और सड़कें आवश्यक हो गई हैं।”

गडकरी ने विभिन्न हाईवे प्रोजेक्ट्स की घोषणा करते हुए बताया कि—

Lucknow में एआई सिटी और डिफेंस प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एआई सिटी विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रदेश की राजधानी को स्मार्ट सिटी में बदलने का एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में डिफेंस कॉरिडोर के तहत ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया है।

इसके अलावा, कुंभ मेले को लेकर योगी ने कहा कि अब तक 50 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं, जिससे यूपी को 3 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक आय हुई है।

राजनाथ सिंह ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे को अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे फ्रांस और अमेरिका से आने वाले विमान भी यहां उतर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का लोकार्पण मई-जून में किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, अधिकारी और जनता मौजूद रही।

यहां पढ़ें: Ghazipur News: महाकुंभ पर अफजाल अंसारी की विवादित टिप्पणी: गाजीपुर सांसद के खिलाफ फिर केस दर्ज
Exit mobile version