Lucknow : कौन हैं IAS Prathmesh Kumar जो अभिषेक प्रकाश के सस्पेंड होने के बाद Invest U P, CEO पद पर हुए नियुक्त

आईएएस प्रथमेश कुमार को इन्वेस्ट यूपी का नया सीईओ बनाया गया है। पहले इस पद पर रहे अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित कर दिया गया था। सरकार को उनसे पारदर्शी और प्रभावी कामकाज की उम्मीद है।

IAS Prathmesh Kumar Invest UP CEO

IAS Prathmesh Kumar Invest UP CEO : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके चलते इन्वेस्ट यूपी के सीईओ का पद खाली हो गया था। अब इस पद की जिम्मेदारी 2016 बैच के आईएएस अधिकारी प्रथमेश कुमार को सौंपी गई है।

अब इन्वेस्ट यूपी के सीईओ बने

प्रथमेश कुमार फिलहाल लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के वीसी और इन्वेस्ट यूपी में एसीईओ के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी मिल गया है।

अभिषेक प्रकाश पर लगे थे गंभीर आरोप

आईएएस अभिषेक प्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से 5% कमीशन मांगा था। इस कंपनी को सौर ऊर्जा के संयंत्र लगाने के लिए 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करना था।

कंपनी के प्रतिनिधि ने इस मामले की शिकायत सरकार से की थी। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद सरकार ने अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड कर दिया। अब उनके खिलाफ विभागीय और विजिलेंस जांच भी होगी।

आईएएस प्रथमेश कुमार कौन हैं

प्रथमेश कुमार साल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और यूपी कैडर से आते हैं। उनका जन्म 4 अगस्त 1992 को चंडीगढ़ में हुआ था। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और फिर सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की। मेहनत और लगन से उन्होंने आईएएस परीक्षा पास कर ली।

अभी तक का प्रशासनिक सफर

2017 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें आगरा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट बनाया गया।

2018 में वह गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने।

2020 में उन्हें अयोध्या का मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनाया गया।

2021 में उन्हें मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया।

2022 में उन्हें इन्वेस्ट यूपी के एसीईओ की जिम्मेदारी दी गई।

2024 में वह लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के वीसी बने।

अब 2025 में उन्हें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ का प्रभार मिल गया है।

नई जिम्मेदारी, बड़ी उम्मीदें

इन्वेस्ट यूपी का सीईओ बनने के बाद प्रथमेश कुमार की जिम्मेदारी बढ़ गई है। अब उन्हें यूपी में निवेश को बढ़ावा देने, नए प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा कराने और ईमानदार व पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान देना होगा।

उनकी काबिलियत और प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह महत्वपूर्ण पद सौंपा है। अब सभी की नजरें इस पर होंगी कि वह अपनी नई जिम्मेदारी को कितनी प्रभावी तरीके से निभाते हैं।

Exit mobile version