इंदिरा नहर में मिला हाईकोर्ट वकील का शव, बचाने कूदे भाई की भी डूबने से मौत

लखनऊ की इंदिरा नहर में हाईकोर्ट के वकील अनुपम तिवारी और उनके फुफेरे भाई शिवम उपाध्याय की डूबने से मौत हो गई। अनुपम ने नहर में छलांग लगाई, उन्हें बचाने कूदे शिवम भी जान गंवा बैठे।

Lucknow

Lucknow lawyer’s death: लखनऊ की इंदिरा नहर में शनिवार और रविवार को एक ही परिवार के दो सदस्यों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनुपम तिवारी शुक्रवार रात घर से निकले थे और इंदिरा नहर में कूद गए। पीछे-पीछे उनका फुफेरा भाई शिवम उपाध्याय भी उन्हें बचाने के लिए कूद पड़ा, लेकिन वह भी डूब गया। शनिवार को शिवम का शव मिला, जबकि रविवार सुबह अधिवक्ता अनुपम की लाश गोसाईंगंज सिठौली के पास नहर में उतराती हुई मिली। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीमों ने दोनों शवों को अलग-अलग दिनों में नहर से बाहर निकाला।

रात में निकले थे अधिवक्ता, सुबह मिला शव

चिनहट के हासेमऊ निवासी अधिवक्ता अनुपम तिवारी (37) शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे घर से निकले थे। स्थानीय निवासी अभिषेक सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि अनुपम नहर में कूद गए हैं। यह सुनते ही अनुपम का फुफेरा भाई शिवम उपाध्याय (20) उन्हें बचाने के लिए पीछे-पीछे भागा। इंदिरा डैम के पास अनुपम की गाड़ी मिली, और उसी जगह से शिवम ने नहर में छलांग लगा दी।

शिवम का शव 12 घंटे बाद मिला

सूचना मिलने पर चिनहट पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाशी नहीं हो सकी। शनिवार सुबह एसडीआरएफ की टीम बोट के जरिए तलाश में जुटी। 12 घंटे की मशक्कत के बाद शिवम का शव नहर से करीब 200 मीटर दूर बरामद किया गया।

रविवार को मिला अनुपम तिवारी का शव

रविवार सुबह गोसाईंगंज सिठौली गांव के पास नहर में एक शव उतराता मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। चिनहट से अनुपम की तलाश कर रही एसडीआरएफ टीम और परिवार वाले मौके पर पहुंचे। शव की पहचान अधिवक्ता अनुपम तिवारी के रूप में हुई।

अदालत में करते थे प्रैक्टिस, परिवार में मचा कोहराम

अनुपम मूल रूप से मऊ जिले के मधुवन गोपालपुरवा के रहने वाले थे। वे हाईकोर्ट में वकालत करते थे और Lucknow में परिवार सहित रह रहे थे। परिवार में पत्नी सोनी, बेटा गंगाधर (11) और बेटी सानिया (5) हैं। वहीं, शिवम निजी नौकरी करता था और अनुपम के साथ ही रह रहा था।

दोस्त ने जताया हादसे का शक

अनुपम के दोस्त देवमणि के मुताबिक वे रोज रात को टहलने जाते थे। उन्हें शक है कि अनुपम का पैर फिसलने से यह हादसा हुआ होगा। Lucknow  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

DNA से लेकर शिशुपाल तक: ब्रजेश पाठक-सपा मीडिया सेल विवाद में गरमाई यूपी की सियासत

Exit mobile version