Lucknow LDA Wellness City: सिर्फ घर नहीं, सेहत और सुकून भी, जानिए कहां बन रहा LDA का ये नया प्रोजेक्ट

एलडीए की वेलनेस सिटी योजना लखनऊ में सिर्फ घर नहीं, बल्कि हेल्थ, योग और आधुनिक सुविधाओं से सजी एक स्वस्थ और सुकूनभरी जिंदगी का सपना साकार करेगी।

Lucknow LDA Wellness City: सुल्तानपुर रोड पर आकार ले रहा है वेलनेस सिटी का सपना लखनऊ अब सिर्फ एक बड़ा शहर ही नहीं, बल्कि सेहत और सुकून का केंद्र भी बनने जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अपनी नई और महत्वाकांक्षी योजना वेलनेस सिटी की शुरुआत कर दी है। यह शहर सुल्तानपुर रोड और किसान पथ के बीच बसाया जाएगा, जिसमें न सिर्फ घर होंगे, बल्कि आधुनिक हेल्थ सुविधाएं, योग, ध्यान और अध्यात्म की व्यवस्था भी होगी।

पहले ज़मीन मालिक से हुआ एग्रीमेंट

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस योजना की नींव रखते हुए चौरासी गांव के ज़मीन मालिक देवांग रस्तोगी को ऑफिस बुलाकर लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत पहला समझौता कराया। उन्होंने अपनी 1.5 एकड़ ज़मीन इस योजना के लिए दी है, जिसके बदले उन्हें विकसित ज़मीन का 25% हिस्सा मिलेगा।

किन गांवों की ज़मीन होगी शामिल

एलडीए की योजना लगभग 1198 एकड़ में फैलेगी, जिसमें ये गांव शामिल होंगे।

बक्कास

मलूकपुर ढकवा

चौरहिया

चौरासी

दुलारमऊ

नूरपुर बेहटा

मस्तेमऊ

हेल्थ और स्पिरिचुअल फैसिलिटी से सजी होगी ये सिटी

वेलनेस सिटी को मेडी-सिटी के मॉडल पर तैयार किया जाएगा। इसमें होंगे:

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

मेडिकल कॉलेज

डायग्नोस्टिक सेंटर

विपासना और मेडिटेशन सेंटर

इसके अलावा, लखनऊ की मशहूर अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट को भी यहां शिफ्ट करने की योजना है। इसके लिए खास प्लॉट तय किए जाएंगे।

चौड़ी सड़कें और 7 सेक्टर में बंटेगा शहर

इस योजना में ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए 24 से 60 मीटर चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी। वेलनेस सिटी को 7 सेक्टरों में बांटा जाएगा, जिनमें होंगे

112.5 से 450 वर्गमीटर के 3000 से ज्यादा प्लॉट

ग्रुप हाउसिंग की सुविधा

बड़े वाणिज्यिक प्लॉट

आईटी सिटी योजना भी आगे बढ़ रही

एलडीए के संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि वेलनेस सिटी के साथ-साथ 1697 एकड़ में प्रस्तावित आईटी सिटी के लिए भी जमीनें मिलनी शुरू हो गई हैं। अब तक 27 ज़मीन मालिक आवेदन दे चुके हैं, जिससे लगभग 390 बीघा ज़मीन मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:-Teeth Cavity Remedies: दांतों में कीड़ा और कैविटी,जानिए घरेलू नुस्खों से कैसे करे इलाज

अवैध प्लाटिंग पर एलडीए की सख्ती

इन योजनाओं में शामिल गांवों में हो रही अवैध प्लाटिंग पर एलडीए ने कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक 38 अवैध प्लॉट गिराए जा चुके हैं और प्रवर्तन ज़ोन-1 व ज़ोन-2 की टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं।

Exit mobile version