Lucknow: मृतक के परिवार से सीएम योगी ने की मुलाकात, पुलिस हिरासत में हुई थी मोहित पांडेय की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट कोतवाली में पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत के मामले ने सियासी गरमी पैदा कर दी है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों से सरकारी आवास पर मुलाकात की।

Lucknow

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट कोतवाली में पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत के मामले ने सियासी गरमी पैदा कर दी है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Lucknow) ने मृतक के परिजनों से सरकारी आवास पर मुलाकात की। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

SHO अश्वनी चतुर्वेदी पर हुई कार्रवाई

उन्होंने परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और बताया कि बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार उठाएगी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने पहले ही कार्रवाई की है। उन्होंने चिनहट थाने के प्रभारी (SHO) अश्वनी चतुर्वेदी को हटा दिया है और उनकी जगह सब इंस्पेक्टर भरत पाठक को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े: Census in India: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अगले साल से शुरू होगी देशभर में जनगणना!

मोहित पांडेय की मौत की जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम गठित करने की भी चर्चा है, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके। परिजनों के साथ सीएम की मुलाकात के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं, और पूरे मामले की जांच की मांग जोर पकड़ रही है। यह मामला लखनऊ में कानून व्यवस्था और पुलिस के कार्यों को लेकर नई बहस को जन्म दे सकता है।

Exit mobile version