Janmashtami 2025: भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर किन कामों को करने से बचें वरना साल भर रहेंगे परेशान

15 अगस्त को चेहलुम के कारण लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी बंद रहेंगे। वहीं, जन्माष्टमी पर मंदिरों में सजावट, भजन-कीर्तन, भोग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जोरदार तैयारी पूरी हो चुकी है।

Imambara and Picture Gallery Closed on 15 August:अगर आप 15 अगस्त को बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा या पिक्चर गैलरी घूमने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। हुसैनाबाद ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि 20 सफर, 1447 हिजरी को चेहलुम के मौके पर ये ऐतिहासिक स्थल बंद रहेंगे। ऐसे में जो भी सैलानी उस दिन यहां पहुंचेंगे, उन्हें वापस लौटना पड़ेगा।

पिछले साल की तरह इस साल भी चेहलुम पर भूलभुलैया और बाउली (बड़ा इमामबाड़ा), शाही हम्माम (छोटा इमामबाड़ा) और पिक्चर गैलरी आम लोगों और पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे।

जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर, बस कान्हा के जन्म का इंतजार

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर के मंदिरों में रौनक देखते ही बन रही है। सजावट से लेकर कार्यक्रमों की तैयारी पूरी हो चुकी है। कहीं 151 किलो का विशाल केक तैयार किया जा रहा है, तो कहीं एक हजार तीर्थों के जल से अभिषेक की तैयारी है। कई जगह सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतियोगिताएं भी होंगी।

ब्रज की तर्ज पर उत्सव

डालीगंज स्थित श्रीमाधव मंदिर में इस बार जन्माष्टमी का जश्न ब्रज की शैली में मनाया जाएगा। मंदिर को फूलों, झालरों और 5,000 रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है। कोमल प्रजापति एंड ग्रुप के कलाकार महारास की तैयारी में जुटे हैं। मंदिर में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। 18 फीट ऊंची दही हांडी लटकाई गई है, जिसमें 15 ग्वालों की टीमें हिस्सा लेंगी। पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

खाटू श्याम मंदिर की विशेष सजावट

बीरबल साहनी रोड पर स्थित खाटू श्याम मंदिर में भी जन्माष्टमी की पूरी तैयारी हो चुकी है। मंदिर समिति के पंकज मिश्रा ने बताया कि इस बार गुब्बारों से कान्हा की आकृतियां बनाई जाएंगी। भगवान को नागपुर से मंगाए गए 1,21,000 रामदाना लड्डुओं और 151 किलो केक का भोग लगाया जाएगा। भक्तों की सुविधा के लिए आठ पंक्तियों में दर्शन की व्यवस्था की गई है।

इस्कॉन मंदिर का भव्य अभिषेक

सुशांत गोल्फ सिटी स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर एक हजार तीर्थों के जल से भगवान का अभिषेक होगा। रति वल्लभ दास ने बताया कि सुबह 4:30 बजे मंदिर के कपाट खुल जाएंगे और 8 बजे से भजन-कीर्तन शुरू होगा। भगवान के लिए वृंदावन से रत्नजड़ित विशेष पोशाक मंगाई गई है। ‘कौन बनेगा कृष्ण भक्त’ क्विज, कृष्ण लीलाएं और नाटकों का मंचन होगा। 17 अगस्त को नंदोत्सव मनाया जाएगा।

Exit mobile version