लखनऊ नहीं, जन्नत कहिए! आ रही हैं 4 नई हाउसिंग स्कीमें, बनेंगे 6 लाख घर 

लखनऊ में एलडीए की ये चार नई आवासीय योजनाएं शहर के शहरी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं। लगभग 20,000 करोड़ रुपये के निवेश, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और 6 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ, ये योजनाएं लखनऊ को एक आधुनिक, समावेशी और टिकाऊ शहर के रूप में स्थापित करने में अहम योगदान देंगी।

Lucknow House

Lucknow House : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) इस वर्ष चार बड़ी आवासीय योजनाएं शुरू करने जा रहा है, जो न सिर्फ शहर के रिहायशी नक्शे को बदलेंगी, बल्कि स्मार्ट और टिकाऊ विकास की नई मिसाल भी पेश करेंगी। नैमिष नगर, वरुण विहार, आईटी सिटी और वेलनेस सिटी—इन चारों योजनाओं को लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में विकसित किया जाएगा। इनका उद्देश्य लगभग 6 लाख लोगों को आवास मुहैया कराना है, जिसमें 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है। इससे शहर की आधारभूत सुविधाएं और कनेक्टिविटी दोनों को मजबूती मिलेगी।

एलडीए की इन योजनाओं का मकसद केवल घर बनाना नहीं है, बल्कि ऐसे समावेशी और पर्यावरण के अनुकूल टाउनशिप तैयार करना है जो आधुनिक जीवनशैली के अनुरूप हों। ये योजनाएं लखनऊ के प्रमुख कॉरिडोर्स जैसे सुल्तानपुर रोड, सीतापुर रोड और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निकट विकसित की जाएंगी, जिससे यातायात और संपर्क व्यवस्था भी बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें : हॉलीवुड हीरोइन जैसी ग्लैमरस, क्रिकेट की स्टार ऑलराउंडर…

अनंत नगर योजना की पहवी सफलता

एलडीए की मोहन रोड स्थित अनंत नगर योजना को पहले ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल चुकी है। पहले चरण में 334 भूखंडों के लिए 13,000 से अधिक आवेदन आए और 10 जून 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। यह योजना कुल 785 एकड़ में फैली है, जिसमें 10,000 फ्लैट, 2,100 प्लॉट और 5,000 ईडब्ल्यूएस व एलआईजी यूनिट्स प्रस्तावित हैं। अब इसका दूसरा चरण प्रगति पर है।

Exit mobile version