Lucknow gold theft: लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित सराफा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ज्वेलरी शॉप का कारीगर 700 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। यह सोना उसे जेवर तैयार करने के लिए सौंपा गया था। आरोपी की पहचान अनिल चौधरी के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से दुकान पर कार्यरत था। दुकान मालिक को जब अनिल की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने CCTV फुटेज खंगाली, जिसमें वह हाथ में बैग लिए दुकान से जाते हुए दिखा। घटना के बाद से अनिल फरार है और उसके घर पर ताला लगा मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन साल से करता था काम, अब लेकर भागा लाखों का सोना
चौक थाना क्षेत्र की एक प्रसिद्ध ज्वेलरी की दुकान में काम करने वाले अनिल चौधरी को मंगलवार को 700 ग्राम 24 कैरेट सोना दिया गया था, ताकि वह आभूषण तैयार कर सके। पीड़ित दुकानदार धर्मेंद्र के मुताबिक, दोपहर के वक्त सभी कारीगर खाना खाने बाहर गए थे। इसी दौरान अनिल डिब्बे में पूरा सोना भरकर दुकान से निकल गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो धर्मेंद्र ने CCTV फुटेज चेक की। उसमें अनिल को हाथ में एक बैग लेकर जाते देखा गया। शक होने पर जब उसके घर पहुंचा गया तो वहां ताला लगा मिला।
71 लाख रुपये की कीमत, पुलिस ने शुरू की तलाश
6 अगस्त 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹10,223 प्रति ग्राम रही। इस हिसाब से 700 ग्राम सोने की बाजार मूल्य लगभग ₹71.5 लाख रुपये आंकी गई है। हालांकि इसमें जीएसटी और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। इस बड़े घोटाले की सूचना मिलते ही चौक थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और Lucknow पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
CCTV बना अहम सबूत, गिरफ्तारी जल्द होने की उम्मीद
CCTV फुटेज में साफ देखा गया कि अनिल चौधरी दुकान से एक छोटे बैग या डिब्बे के साथ निकल रहा है। यही फुटेज अब Lucknow पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बन गई है। चौक Lucknow पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा। फिलहाल पुलिस की दो टीमें शहर के भीतर और आसपास के इलाकों में दबिश दे रही हैं। मामले ने सराफा व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।