Lucknow accident: लखनऊ में किसान पथ पर भीषण हादसा, 4 की मौत, 9 घायल

लखनऊ में किसान पथ पर गुरुवार रात भीषण हादसा हुआ, जिसमें वैन, कार और दो ट्रकों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। पुलिस ने गैस कटर से फंसे लोगों को निकाला।

Lucknow

Lucknow Kisan Path accident: लखनऊ के किसान पथ पर गुरुवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें वैन, कार और दो ट्रकों की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटे समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हुए हैं। हादसा अनवरगंज के पास हुआ, जहां एक वैन और कार दोनों ट्रकों के बीच फंस गईं। हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। घायलों को लोहिया अस्पताल Lucknow  में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के कारण किसान पथ पर भारी जाम लग गया, जिसे क्रेन की मदद से हटाया गया।

हादसा कैसे हुआ

गुरुवार रात करीब 11 बजे, बदायूं के कुछ कव्वाल बिहार के कटिहार जिले के बालूगंज से प्रोग्राम करके लौट रहे थे। वे अपनी वैन में सवार थे, जिसमें कुल 9 लोग थे, जिनमें ड्राइवर मोहम्मद आरिफ खान सहित शहजाद (40), शकील (34), राजा (30), तस्लीम (37), इंतजार (32), शाहरुख (27) और अकबर अली शामिल थे। जैसे ही वैन ने अपनी गति को कम करने के लिए ब्रेक लगाया, पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। इससे वैन डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई, जिससे वैन सवार सभी लोग घायल हो गए। शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग घायल हो गए।

इसी दौरान, चिनहट के खंदक गांव का कुंदन (20) अपनी मां किरण यादव (45) को डॉक्टर से दिखाकर कार से लौट रहा था। कार में उनके पड़ोसी हिमांशु (17) और शोभित (22) भी थे। अचानक उनकी कार बेकाबू हो गई और वह ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद, पीछे से आ रहे ट्रक ने भी कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और सभी लोग अंदर ही फंस गए।

Lucknow पुलिस और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलने के बाद Lucknow पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और गैस कटर की मदद से दोनों वाहनों के दरवाजों को काटकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। हादसे में हिमांशु, कुंदन और किरण यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शोभित गंभीर रूप से घायल हो गया। वैन सवार भी घायल हो गए, जिनमें से 9 को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।

अभी भी कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

यहां पढ़ें: UP govt schools: सरकारी स्कूलों में बढ़ी फीस… गरीबों को झटका, मदों में बढ़ेगी फीस

Exit mobile version