LDA New Schemes: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शहरवासियों के लिए चार नई आवासीय योजनाएं शुरू की हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगी। गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, ऐशबाग और बसंतकुंज क्षेत्रों में विकसित हो रही ये योजनाएं आधुनिक जीवनशैली की सभी सुविधाओं से युक्त होंगी। फ्लैट्स में बेहतर वेंटिलेशन, बड़ा किचन-बालकनी, ग्रीन एरिया, जिम, क्लब हाउस और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। खास बात यह है कि इन प्रोजेक्ट्स को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे रहने के साथ ही कारोबार भी संभव हो सके। इससे न सिर्फ रहवासियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर औद्योगिक और लॉजिस्टिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की तैयारी
LDA की इन चारों योजनाओं का मकसद सिर्फ आवासीय जरूरतें पूरी करना नहीं, बल्कि रोजगार के नए रास्ते खोलना भी है। गोमती नगर के विराज खंड, गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4, ऐशबाग के मिल रोड और बसंतकुंज के सेक्टर-जे में बनने वाले ये बहुमंजिला फ्लैट्स व्यापारियों और उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए खास डिजाइन किए जा रहे हैं। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने निर्देश दिए हैं कि साइट प्लान को इस तरह से तैयार किया जाए जिससे आवास के साथ-साथ रोजगार की संभावनाएं भी जुड़ें। इसके अंतर्गत इन इलाकों में लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक विकास की भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
सुविधाएं होंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की
इन LDA प्रोजेक्ट्स में जिम, स्विमिंग पूल, योगा सेंटर, बच्चों के लिए खेल का मैदान, क्लब हाउस, लिफ्ट, पार्किंग, जल संरक्षण और हरियाली जैसे फीचर्स शामिल रहेंगे। भवनों को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि क्रॉस वेंटिलेशन बेहतर हो और प्राकृतिक रोशनी तथा हवा का भरपूर उपयोग हो सके। इससे न सिर्फ बिजली की खपत घटेगी, बल्कि पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के अनुसार, अपार्टमेंट्स में 2 बीएचके (स्टडी रूम के साथ) और 3 बीएचके (सर्वेंट रूम के साथ) फ्लैट्स होंगे, जिनमें किचन, वॉशरूम और बालकनी का क्षेत्रफल आम फ्लैट्स से अधिक रखा जाएगा।
शानदार कनेक्टिविटी और सुविधाजनक लोकेशन
ये चारों योजनाएं शहर के मुख्य क्षेत्रों से बेहतर सड़क कनेक्टिविटी रखती हैं। पास ही शिक्षा संस्थान, अस्पताल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध है। आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित वरुण विहार और सीतापुर रोड पर नैमिष नगर जैसी नई योजनाओं की भी समीक्षा की जा रही है, जिनके जरिये लॉजिस्टिक्स और व्यावसायिक गतिविधियों को और गति मिलेगी। प्रयास यह रहेगा कि कुल आबादी के 5% के अनुपात में रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएं। एलडीए द्वारा ऑनलाइन डिमांड सर्वे शुरू कर दिया गया है, जो 31 जुलाई 2025 तक जारी रहेगा।