Lucknow Cheap Plots: सस्ते दाम पर लखनऊ में मिल रहा सरकारी प्लॉट, इस आसान तरीके से करें अप्लाई

Cheap Plots in Lucknow: लखनऊ में सरकारी प्लॉट लेने का सुनहरा मौका सामने आया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने वेलनेस सिटी और एजुकेशन सिटी बनाने की योजना तैयार की है, जहां किफायती दाम पर प्लॉट उपलब्ध होंगे। इच्छुक लोग एलडीए की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और लॉटरी में शामिल हो सकते हैं।

Lucknow

Lucknow Cheap Plots: लखनऊ में सरकारी प्लॉट लेने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने वेलनेस सिटी और एजुकेशन सिटी के निर्माण का ऐलान किया है, जहां किफायती दाम पर प्लॉट उपलब्ध होंगे। इन दोनों सिटीज़ में अत्याधुनिक सुविधाओं का वादा किया गया है, जिसमें मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पार्क, और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इस योजना के तहत प्लॉट के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। इच्छुक लोग एलडीए की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और लॉटरी के माध्यम से प्लॉट प्राप्त कर सकते हैं।

एजुकेशन सिटी और वेलनेस सिटी

Lucknowएलडीए द्वारा मोहान रोड पर एजुकेशन सिटी बसाने का प्लान तैयार किया गया है। इस सिटी में सेक्टर-3, 4, 6, और 7 में कुल 1617 भूखंडों का विकास किया जाएगा। इन भूखंडों का आकार 112.5 वर्गमीटर से लेकर 450 वर्गमीटर तक होगा। रेरा रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है, और एलडीए ने इस योजना के तहत सड़क, नाली, और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण तेज़ी से शुरू कर दिया है। जल्द ही इस सिटी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।

वहीं, लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर बनने वाली वेलनेस सिटी में 2 हजार प्लॉट और 10 हजार फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा। इस सिटी में मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, विपश्यना केंद्र, और मेडिटेशन सेंटर जैसी सुविधाएं होंगी। 1300 एकड़ में बसने वाली इस सिटी का लेआउट तैयार हो चुका है, और काम भी शुरू हो चुका है। इस सिटी के 77 एकड़ में प्लॉट और 362.41 एकड़ में फ्लैट्स बनाए जाएंगे।

क्या होगी कीमत?

Lucknow एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि इन दोनों सिटीज़ में प्लॉट और फ्लैट के रेट पर शासन स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जा रहा है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, इन प्लॉट्स का अनुमानित मूल्य 2200 से 3000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट हो सकता है। मौजूदा समय में इन क्षेत्रों में 3500 से 5000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट का रेट चल रहा है, जिससे इन नए प्लॉट्स में निवेश करने वालों को लाभ हो सकता है।

कैसे करें अप्लाई?

एलडीए ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इच्छुक व्यक्ति एलडीए की वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा प्लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद, लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा, और 20 साल बाद लोगों को प्लॉट दिए जाएंगे।
UPPSC PCS Prelims Exam: प्रदेश के 75 जिलों में PCS परीक्षा आज, हर सेंटर पर मजिस्ट्रेट और डिप्टी SP, अभ्यर्थियों की आंखों की स्कैनिंग
Exit mobile version