Lucknow News: ‘डिजिटल तांत्रिक’ ने कारोबारी से ठगे 65 लाख, काले जादू का डर दिखाकर किया कांड

देशभर में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

Lucknow

Lucknow News: देशभर में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ‘डिजिटल तांत्रिक’ ने काले जादू का डर दिखाकर एक कारोबारी से 65 लाख रुपये का चूना लगा दिया।

बताया जा रहा है कि व्यापार में हो रहे नुकसान का सामाधान तलाशने के लिए व्यापारी ने डिजिटल तांत्रिक से संपर्क किया था। परेशानी से उबारने के लिए बताए गए उपायों को पूरा करने के लिए समय-समय पर कारोबारी से रुपये लेता रहा। 65 लाख रुपये ठगने के बाद भी जब तांत्रिक रुपयों की मांग करता रहा तो परेशान होकर पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

इससे पहले भी लखनऊ से साइबर ठकी के मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में ठगों ने एक डॉक्टर को अपना शिकार बनाया था। अलीगंज के रहने वाले डॉ. अशोक सोलंकी का विकास नगर में अपना क्लीनिक है। साइबर ठगों ने 20 और 21 अगस्त को उनके घर पर डेढ़ दिन तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 48 लाख रुपए ठग लिए। इनमें से एक ने खुद को कूरियर सर्विस का कर्मचारी और दूसरे ने खुद को मुंबई का डीजीपी बताया था।

Exit mobile version