Lucknow News : नए साल के पहले ही दिन हत्याकांड से दहल गया लखनऊ, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Lucknow :  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ के होटल शरणजीत में पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। इस.....

Lucknow :  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ के होटल शरणजीत में पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात को 24 वर्षीय अरशद ने अंजाम दिया है, जिसने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से जान ले ली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में यह घटना घटी, जहां सभी लोग 30 दिसंबर को ठहरने आए थे और होटल के कमरे नंबर 109 में रुके हुए थे। 31 दिसंबर 2024 की रात अरशद ने अपनी मां और चार बहनों—रहमीन, अल्शिया, अक्शा और आलिया—की हत्या कर दी। सभी के हाथों की नसें कटी हुई पाई गईं, और प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि खून अधिक बहने के कारण उनकी मौत हुई।

मौके पर पहुंचे अधिकारी 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और कानूनी प्रक्रिया शुरू की। डीसीपी लखनऊ, रवीना त्यागी ने बताया कि आरोपी अरशद, जो आगरा का रहने वाला है, पारिवारिक कलह के कारण इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर रहा है। आरोपी से पूछताछ जारी है, और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Exit mobile version