Lucknow में सड़क किनारे की जमीन के दाम हुए ‘सोने’ जैसे, रियल एस्टेट बाजार में हलचल

लखनऊ में सड़क किनारे जमीन के नए सर्किल रेट जारी होने के बाद रियल एस्टेट बाजार में तेजी से हलचल बढ़ गई है। गोमतीनगर, शहीद पथ और अयोध्या रोड जैसे इलाकों में जमीन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।

Lucknow land

Lucknow land rate: लखनऊ में सड़क किनारे की जमीन अब ‘सोने’ जैसी कीमती हो गई है। नए सर्किल रेट जारी होने के बाद रियल एस्टेट बाजार में भारी हलचल मच गई है। गोमतीनगर, शहीद पथ और अयोध्या रोड जैसे प्रमुख इलाकों में जमीन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। यहां प्रति वर्ग मीटर कीमत 70,000 रुपये तक हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि बाजार भाव और सरकारी रेट के बीच का अंतर काफी बढ़ चुका था, जिसे अब सर्किल रेट बढ़ाकर संतुलित किया जा रहा है। इससे सरकारी राजस्व भी बढ़ेगा। कई बड़े बिल्डरों ने पहले से ऊंचे दाम पर जमीन बेचना शुरू कर दिया था। आइए जानते हैं कहां कितने बढ़े हैं रेट।

लखनऊ में कहां कितनी बढ़ी जमीन की कीमत?

Lucknow के अलग-अलग इलाकों में नए सर्किल रेट इस प्रकार तय किए गए हैं:

क्यों बढ़े सर्किल रेट?

अधिकारियों का कहना है कि Lucknow के तेजी से विकसित होते क्षेत्रों में सर्किल रेट पुराने समय से काफी कम थे, जबकि प्रॉपर्टी की बाजार कीमतें काफी ऊपर जा चुकी थीं। इस अंतर को खत्म करने और सरकारी आय बढ़ाने के लिए सर्किल रेट में यह बदलाव जरूरी था। खासकर गोमतीनगर, शहीद पथ और अयोध्या रोड जैसे इलाकों में रेट में भारी इजाफा देखने को मिला है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इससे रियल एस्टेट में पारदर्शिता बढ़ेगी और जमीन की खरीद-फरोख्त में संतुलन आएगा।

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी के छह मंडलों में खुलेंगे नए आयुष महाविद्यालय

Exit mobile version