Lucknow Route Diversion: कल लखनऊ के इन रास्तों का न करें इस्तेमाल, पुलिस ने डायवर्ट किया रूट

lucknow-route-diversion-before-the-counting-of-votes-on-june-4-lucknow-police-commissionerate-has-changed-the-traffic-routes

Lucknow Route Diversion: 4 जून को वोटों की गिनती (Lok Sabha Elections 2024 Vote Counting) होनी है। ऐसे में लखनऊ में काउंटिंग को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने भी मतगणना स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए तैयारी कर ली है। इस दौरान ट्रैफिक रूट्स में भी बदलाव किया गया है। मतगणना के दिन शहीद पथ, आशियाना, बिजनौर, उतरेठिया से आने वाले वाहनों को दूसरे रूट पर डाइवर्ट किया जाएगा। वहीं, राजनीतिक पार्टियों के वाहन मतदान स्थल पर ही खड़े होंगे।

कहां-कहां है रूट डाइवर्जन? (Lucknow Route Diversion) 

1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात

बता दें कि, मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने 1500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह को इसके नोडल अधिकारी हैं। मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा आईटीबीपी के एक प्लाटून बल द्वारा की जा रही है। मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग चेक पॉइंट्स भी बनाए गए हैं। मतगणना स्थल पर एक डीसीपी , दो एडीसीपी, 11 एसीपी समेत 1551 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें : बिहार की राजनीति में आएगा नया मोड़? रिजल्ट से पहले Amit Shah से मिल रहे Nitish Kumar

Exit mobile version