Lucknow students CAT 2024: देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में दाखिले के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में राजधानी लखनऊ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 24 नवंबर को हुई इस परीक्षा में कुल 2.9 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से लखनऊ के 100 से अधिक छात्रों ने (CAT 2024) टॉप स्कोर प्राप्त किया। ये छात्र अब अपनी स्कोर के आधार पर देश के शीर्ष 20 IIMs में दाखिला पा सकते हैं। शहर के प्रमुख टॉप स्कोरर्स में प्रखर उनियाल, देव कुकरेजा, केशव जोशी और अक्षत शर्मा का नाम शामिल है, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से इस सफलता को हासिल किया है।
प्रखर उनियाल: 99.82 पर्सेंटाइल से कैट में टॉप स्कोर
आईआईटी मंडी से बीटेक करने वाले प्रखर उनियाल ने कैट में 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर सफलता हासिल की। रिंग रोड निवासी प्रखर का लक्ष्य टॉप 3 IIMs से MBA करना है। उन्होंने कहा, “मैंने मोंटफोर्ट कॉलेज से इंटरमीडिएट किया और इसके बाद बीटेक आईआईटी मंडी से किया। मेरे पिता उद्यमी हैं, इसलिए मैं भी अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता हूं। इस सफलता का श्रेय मैंने अपनी दिन-रात की मेहनत और परिश्रम को दिया।”
देव कुकरेजा: 99.68 पर्सेंटाइल और मार्केटिंग में एमबीए का सपना
आईआईटी पंजाब से बीटेक करने वाले देव कुकरेजा ने 99.68 पर्सेंटाइल हासिल किया। उन्होंने कैट की (CAT 2024) तैयारी के दौरान 6-8 घंटे पढ़ाई की और बताया, “मैंने शुरू से ही मार्केटिंग में एमबीए करने का सोचा था। परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने हमेशा फ्री माइंड से पढ़ाई की और इसने मुझे परीक्षा में सफलता दिलाई।”
केशव जोशी: 99.41 पर्सेंटाइल और मॉक टेस्ट का योगदान
बीबीडी निवासी केशव जोशी ने 99.41 पर्सेंटाइल प्राप्त किया। उन्होंने नेशनल पीजी कॉलेज से बीकॉम किया और इसके बाद कैट की तैयारी शुरू की। उनका मानना है कि मॉक टेस्ट से तैयारी को परखने में काफी मदद मिली।
अक्षत शर्मा: 98.06 पर्सेंटाइल और लगातार मेहनत का फल
सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन बेसिक साइंस मुंबई से पढ़ाई करने वाले अक्षत (CAT 2024) शर्मा ने 98.06 पर्सेंटाइल हासिल किया। उन्होंने बताया, “हर दिन 12-13 घंटे की पढ़ाई और मॉक टेस्ट ने मुझे सफलता दिलाई। लगातार मेहनत और समर्पण ने मेरी सफलता का रास्ता खोला।”
इन छात्रों की सफलता ने लखनऊ को गर्वित किया है और यह साबित करता है कि मेहनत और सही दिशा में की गई तैयारी किसी भी चुनौती को पार कर सकती है।