Traffic Route Changes in Lucknow,Check New Diversion Plan: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र के दौरान विधानसभा और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने खास रूट डायवर्जन लागू किया है।
विधानभवन के सामने से आम वाहनों का प्रवेश बंद
सत्र की समाप्ति तक विधानभवन के सामने से आम वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है। सिर्फ इमरजेंसी गाड़ियां जैसे एंबुलेंस, शव वाहन, फायर ब्रिगेड और स्कूली वाहन को आने-जाने की अनुमति होगी। इन वाहनों के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
ट्रैफिक पुलिस का नया डायवर्जन प्लान
बंदरियाबाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ, हजरतगंज, जीपीओ मोड़ और विधानभवन जाने वाले वाहन लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जाएंगे।
डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानभवन की बजाय वाहन पार्क रोड, मेफेयर तिराहा से गुजरेंगे।
रॉयल होटल चौराहा से विधानभवन होते हुए हजरतगंज की ओर रास्ता बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग कैसरबाग, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज।
संकल्प वाटिका पुल से महानगर की ओर से आने वाली बसें विधानभवन की जगह बैकुण्ठ धाम, 1090, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जाएंगी।
केकेसी तिराहा से चारबाग आने वाली बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल, विधानभवन की बजाय लोको, कैंट, बर्लिंग्टन, कैसरबाग होकर जाएंगी।
गोमतीनगर से आने वाली बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, कैसरबाग या 1090, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर गुजरेंगी।
सिकंदरबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर रास्ता बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग जागरण चौराहा, बालू अड्डा, 1090, चिरैयाझील।
परिवर्तन चौक और हिन्दी संस्थान तिराहा से हजरतगंज होकर विधानभवन जाने पर रोक, वाहन कैसरबाग, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग, 1090, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जाएंगे।
डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा और रॉयल होटल की ओर जाने वाले वाहन हजरतगंज, मेफेयर या बर्लिंग्टन, कैंट होकर जाएंगे।
ट्रैफिक पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें, ताकि जाम की समस्या से बचा जा सके।