Lucknow में ट्रिपल सुसाइड: कपड़ा व्यवसायी, पत्नी और भतीजी ने एक साथ दी जान, इलाके में सनसनी

लखनऊ के नक्खास इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कपड़ा व्यवसायी, उनकी पत्नी और भतीजी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

Lucknow

Lucknow

Lucknow triple suicide: लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नक्खास इलाके के अशरफाबाद में एक कपड़ा व्यवसायी ने अपनी पत्नी और भतीजी के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह तीनों के शव फ्लैट के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने Lucknow पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में गृहकलह की वजह से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं।

नक्खास इलाके में सनसनी, तीनों शव संदिग्ध हालत में मिले

Lucknow के नक्खास क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कपड़ा व्यवसायी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी ख्याति (45) और 16 वर्षीय भतीजी का शव उनके फ्लैट में पाया गया। सोमवार सुबह जब परिवार वालों ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। चौक थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़ने पर तीनों लोग बेहोशी की हालत में मिले। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस तत्काल तीनों को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गृहकलह की आशंका, पुलिस जुटी जांच में

प्रथम दृष्टया पुलिस को आशंका है कि इस दुखद घटना के पीछे घरेलू कलह का बड़ा कारण हो सकता है। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से बारीकी से जांच कर रही है। मौके पर Lucknow पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव और फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने फ्लैट से सैंपल और अन्य जरूरी चीजें जब्त की हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पूरे इलाके में इस घटना से गहरा शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है।

यूपी STF ने ‘साइको किलर’ को एनकाउंटर में किया ढेर, कानपुर पुलिस ने लोहार पर रखा था 1 लाख का इनाम

Exit mobile version