Lucknow IAS’s wife: एक महिला ने अपनी लाइफस्टाइल और IAS अधिकारी के पति का झूठा दावा कर अपने करीबी दोस्तों से लाखों रुपये की ठगी की। रश्मि नाम की इस महिला ने अपने खास सहेलियों से अपनी झूठी कहानी बनाई और उनकी सहानुभूति का फायदा उठाया। उसने न सिर्फ अपने महंगे जीवनशैली की तस्वीर पेश की, बल्कि यह भी बताया कि उसका पति IAS अधिकारी है। रश्मि ने अपनी सहेलियों से बार-बार पैसे उधार लिए और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वह उन्हें जल्द ही वापस कर देगी। लेकिन जब पैसे लौटाने की बारी आई, तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया। अब उसकी सहेलियों ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है।
रश्मि ने अपने दोस्ती के रिश्तों का गलत फायदा उठाया और एक-एक करके अपनी सहेलियों से लाखों रुपये ठग लिए। उसकी ठगी का तरीका यही था कि वह उन महिलाओं को यह बताकर पैसे मांगती थी कि उसका पति उसे मारता है, बच्चों की फीस भरने के लिए पैसे चाहिए, या फिर म्यूच्यूअल फंड से मुनाफा कमाने का लालच देती थी। इस झूठी कहानी के पीछे रश्मि ने न सिर्फ पैसे उधार लिए, बल्कि अब उन पैसों को वापस करने से भी इनकार कर दिया और उन्हें धमकाने लगी। यह मामला अब पुलिस के पास पहुंच चुका है, जहां महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
सहेलियों ने बताया ठगी का पूरा हिसाब
रश्मि ने अपनी सहेलियों से जो पैसे लिए, उनका विवरण भी सामने आया है। उसने सबसे ज्यादा ठगी की है:
- नेहा गाडरू से 13 लाख रुपये
- अनामिका राय से 25 लाख रुपये
- प्रिया जायसवाल से 38 लाख रुपये
- हरजीत कौर से 27 लाख रुपये
- लवदीप कौर से 30 लाख रुपये
- प्रीति कालरा से 1 लाख रुपये
- कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख रुपये
- पिंकी से 5 लाख रुपये
- सारिका जायसवाल से 5 लाख रुपये
- हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये
इन सभी सहेलियों का आरोप है कि रश्मि ने उनकी मदद के नाम पर पैसे लिए, लेकिन अब उन्हें जब पैसे वापस मांगने की बारी आई, तो महिला ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। रश्मि की इस ठगी से उसकी सहेलियां मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो गईं हैं। अब Lucknow पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।