Lucknow vegetable market: लहसुन और टमाटर के दाम गिरे, कई सब्जियों के भाव में कमी

लखनऊ की मंडियों में सब्जियों की आवक बढ़ने से टमाटर और लहसुन समेत कई सब्जियों के दाम घट गए हैं। आने वाले दिनों में इनके भाव और कम होने की संभावना जताई जा रही है।

vegetable

Lucknow vegetable market rates: सर्दी का मौसम आते ही किचन का बजट हल्का हो गया है। लखनऊ की थोक और फुटकर मंडियों में सब्जियों की आवक बढ़ने से दामों में गिरावट दर्ज की गई है। खासतौर पर टमाटर और लहसुन की कीमतों में भारी कमी देखी जा रही है। इस समय टमाटर जहां 25-30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, वहीं लहसुन के दाम 300 रुपये प्रति किलो तक आ गए हैं। मंडी विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों (vegetable) के दाम और गिर सकते हैं। हालांकि, कुछ सब्जियां जैसे भिंडी और तरोई के दाम जस के तस बने हुए हैं।

मंडियों में बढ़ी आवक

दुबग्गा मंडी के आढ़ती मोहम्मद एजाज ने बताया कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से प्याज की सप्लाई में कमी और खराब मौसम के कारण प्याज के दाम 40-50 रुपये प्रति किलो बने हुए हैं। हालांकि, नए स्टॉक के आने से इनकी कीमतों में गिरावट की संभावना (vegetable) जताई जा रही है। वहीं, लोकल टमाटर की आवक शुरू होने से इसके दामों में गिरावट जारी है। आढ़ती मोहम्मद शहनवाज ने बताया कि सर्दियों में टमाटर की कीमत में और कमी आ सकती है।

क्या बोले दुकानदार?

सब्जी आढ़ती लाला यादव ने कहा कि टमाटर और लहसुन के दाम काफी कम हुए हैं। लहसुन (vegetable)  की कीमतों में 50 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई है। अदरक और अन्य सब्जियों के दाम भी संतुलित बने हुए हैं। हालांकि, भिंडी और तरोई के दाम अब भी उच्च स्तर पर हैं। दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में अधिकतर सब्जियों के भाव और कम होने की उम्मीद है।

फुटकर दाम की स्थिति

लखनऊ की फुटकर मंडियों में सब्जियों के मौजूदा रेट इस प्रकार हैं:

सब्जी फुटकर रेट (प्रति किलो)
आलू 40 रुपये
प्याज 60 रुपये
टमाटर 25-30 रुपये
अदरक 80 रुपये
लहसुन 300 रुपये
भिंडी 80 रुपये
करेले 60 रुपये
पालक 30 रुपये

इसके अलावा धनिया 200 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 80 रुपये, गाजर 50 रुपये, और परवल 70 रुपये में बिक रही है। मंडियों की बढ़ती आवक ने आम आदमी को महंगाई से राहत दी है।

यहां पढ़ें: Kanpur News: विनोद के घर पर 4 दिन में लगी 15 बार आग, मिला ‘बुलबुल’ का साथ अब ‘अदृश शक्ति’ का होगा ‘द एंड’
Exit mobile version