लखनऊ से बिहार तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी जानकारी

लखनऊ और बिहार के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 मार्च से 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी, इस दौरान यह ट्रेन 27 फेरों का संचालन करेगी। टिकट बुकिंग प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

Railway News
Railway News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बिहार के छपरा के रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने इन दोनों शहरों के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 02270/02269 नंबर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी। उत्तर रेलवे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

कब से कब तक चलेंगी ट्रेन ?

उत्तर रेलवे के अनुसार, लखनऊ से ट्रेन संख्या 02270 27 मार्च 2025 से लेकर 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी, और यह मंगलवार को उपलब्ध नहीं होगी। इस दौरान यह ट्रेन कुल 27 बार यात्रा करेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 02269 छपरा से भी 27 मार्च 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी और यह भी 27 फेरे लगाएगी। यह स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ और छपरा के बीच सुल्तानपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी और सुरेमनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए यात्रा करेगी।

क्या होगा ट्रेन का समय ?

नए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की समय सारणी भी जारी कर दी गई है। लखनऊ से यह ट्रेन 14:15 बजे रवाना होकर छपरा जंक्शन 21:30 बजे पहुंचेगी। वहीं, छपरा से यह ट्रेन 23:00 बजे चलकर लखनऊ जंक्शन 06:30 बजे पहुंचेगी। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, लखनऊ से छपरा के बीच चेयरकार का किराया 1780 रुपये है, जबकि एग्जिक्यूटिव क्लास में किराया 3125 रुपये है।

यह भी पढ़ें : ‘जिसके साथ जनता का आशीर्वाद.. वो बनाएंगे सरकार’ , आठ साल बेमिसाल पर बोले…

वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक और सुविधा है। यदि टिकट बुकिंग के दौरान यात्री भोजन का विकल्प नहीं चुनते हैं, तो वे ट्रेन में भी भोजन खरीद सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने हाल ही में यह निर्णय लिया है कि वंदे भारत ट्रेनों में चलने वाली बुकिंग के बाद भी यात्रियों को खानपान की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Exit mobile version