Lucknow Viral Video: इंटरनेशनल शूटर की बीच सड़क दबंगई, पिस्टल लहराकर शख्स को खूब पीटा, गिरफ्तार

viral-video-international-shooter-vinod-mishra-arrested-for-beating-a-man-by-waving-a-pistol-in-the-middle-of-the-road-in-lucknow

Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स बीच सड़क पिस्टल लहराकर दबंगई करते दिख रहा है। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक चौराहे की बताया जा रहा है।

दरअसल यहां दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई, जिसके बाद एसयूवी में बैठा युवक भड़क उठा और गाड़ी से पिस्टल लेकर बाहर निकला और दूसरी गाड़ी वाले शख्स के ऊपर तान दिया। ये देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। युवक काफी देर तक पिस्टल लेकर बीच सड़क दबंगई करते रहा।

इस दौरान उसने पिस्टल की बट से सामने वाले पर हमला भी किया था। साथ ही उसने कार सवार युवक की कॉलर पकड़कर (Lucknow Viral Video) उसकी पिटाई भी की। सड़क पर देखने वालों की भीड़ लग गई। इस तमाशे के कारण कुछ देर ट्रैफिक जाम हो गया था।

टक्कर लगने के कारण आरोपी ने काटा हंगामा

पुलिस के मुताबिक, मारपीट करने वाले शख्स नेशनल शूटर विनोद मिश्रा (National Shooter Vinod Mishra) है। विनोद अपनी टाटा सफारी गाड़ी से जा रहा था। इस दौरान पीछे से रकीब शुक्ला नाम का व्यक्ति वैगनार से आ रहा था। वैगनार से पीछे से सफारी में टक्कर लग गई, जिसके बाद विनोद भड़क उठा।

टक्कर लगने के कारण विनोद मिश्रा ने बीच सड़क पर हंगामा मचा दिया। उसने पहले तो अपनी गाड़ी रोक कर पिस्टल निकाली फिर रकीब शुक्ला पर तान दी। उसने पिस्टल की बट से रकीब पर एक के बाद एक कई वार किए और काफी गाली-गलौज की। वहीं, रकीब लगातार उससे माफी मांगता रहा और छोड़ने की गुहार लगाता रहा। विनोद मिश्रा की दबंगई किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।

फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले का संज्ञान लेते हुए दबंग विनोद मिश्रा को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसकी पिस्टल भी जब्त कर ली है।

यह भी पढ़ें : Accident Case : पूणे में डॉक्टरों की शर्मनाक हरकत ने सभी को किया हैरान, ब्लड सैंपल बदलने का करते थे काला कारोबार

Exit mobile version